
आकांक्षा दुबे का कथित आखिरी वीडियो हुआ वायरल
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का बीते दिन निधन हो गया था, जिसकी खबर ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके आखिरी इंस्टाग्राम लाइव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस रोती हुई नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उनकी कथित आखिरी वीडियो देखकर इमोशनल हो गए हैं और एक्ट्रेस की मौत की वजह पता लगाने की मांग करते हुए दिख रहे हैं. आकांक्षा दुबे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनका शव एक होटल के कमरे में मिला था. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकांक्षा मौत से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं. कई ट्विटर यूज़र्स ने उनकी उस क्लिप का हिस्सा शेयर किया है, जिसमें आकांक्षा अपना मुंह ढक कर रोती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
सलमान खान के बच्चों संग डांस ही नहीं विक्की-अभिषेक बच्चन की होस्टिंग तक, IIFA की Inside तस्वीरें और वीडियो से नहीं हटेंगी नजरें
IIFA में भी 'ब्रह्मास्त्र' का जलवा, आलिया भट्ट से लेकर ऋतिक रोशन तक, देखें आईफा अवॉर्ड्स 2023 की विनर्स पूरी लिस्ट
Fast X vs The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' से आगे निकली 'फास्ट एक्स', बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को दिखा कहर, कमाए इतने करोड़
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के होटल में फांसी लगाकर जान दी।
— Aman Tiwari (@amantiwari_) March 26, 2023
कल देर रात आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं, उस वक्त वह रो रही रहीं थी, उसी वक्त मैंने ये वीडियो स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया था..#akankshadubey#bhojpuriactresspic.twitter.com/0UJuYtT9O2
पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत पर कहा, आकांक्षा रविवार को उत्तर प्रदेश के सारनाथ में एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थी. पुलिस को संदेह है कि मॉडल से एक्टिंग की दुनिया में आईं भोजपुरी एक्ट्रेस की मौत आत्महत्या से हुई, लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं इसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बता दें, एक्ट्रेस के निधन की खबर सुनते ही भोजपुरी सिनेमा के एक्टर्स रानी चटर्जी, विनय आनंद और आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो आकांक्षा दुबे ने कसम पैदा करने वाले की 2, मुझसे शादी करोगी (भोजपुरी) और वीरों के वीर सहित कई क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने भोजपुरी म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में भी काम किया था. वहीं उनकी इंस्टाग्राम पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और उनके रील्स काफी पॉपुलर थे.