विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2019

आम्रपाली दुबे संग फिर ठुमके लगाते दिखे निरहुआ, YouTube पर 11 लाख बार देखा गया Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की यूट्यूब क्वीन कहलाने वाली आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) एक बार फिर यूट्यूब पर छा गई हैं.

आम्रपाली दुबे संग फिर ठुमके लगाते दिखे निरहुआ, YouTube पर 11 लाख बार देखा गया Video
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) संग फिर ठुमके लगाते दिखे निरहुआ (Nirahua)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आम्रपाली-निरहुआ की फिल्म का गाना
चोए-चोए सॉन्ग यूट्यूब पर हुआ हिट
25 जनवरी को रिलीज होगी 'निरहुआ चलल लंदन'
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की यूट्यूब क्वीन कहलाने वाली आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) एक बार फिर यूट्यूब पर छा गई हैं. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) के साथ आने वाली फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) में आम्रपाली दुबे अपोजिट रोल में हैं. इस फिल्म का एक और गाना 'चोए चोए' रिलीज होने के बाद यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. सिर्फ 24 घंटे के भीतर इसे 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) मस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. निरहुआ ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर किया है. 

Baaghi 3 First Look: टाइगर श्रॉफ घमासान एक्शन के लिए तैयार, 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी 'बागी 3'

 

 

निरहुआ ने यह भी जानकारी दी है कि 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का गाना दूसरा गाना अभी भी खूब देखा जा रहा है. इस गाने को खुद निरहुआ ने गाया है, जबकि लिरिक्स आजाद सिंह और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. इस गाने को देखने के लिए निरहुआ के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जाकर देख सकते हैं. इससे पहले 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) फिल्म का ही गाना 'गोरी तोहार कमर लचकउआ' (Gori Tohar Kamar Lachkauwa) रिलीज किया जा चुका है. दोनों ही गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया.

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए खुलेआम कही दिल की बात, बोलीं- 'तुम मेरी जिंदगी में खुशी ले आए...'

वैसे भी भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) अब बॉलीवुड को टक्कर देने के लिए तैयार है, और वह भी विदेशों में शूटिंग कर रहा है. भोजपुरी फिल्मों को स्तर भी बढ़ रहा है. भोजपुरी मूवीज में नई कहानियां आ रही हैं, एक्शन बढ़ रहा है और इसके साथ बजट भी. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) जब भी कोई काम एक साथ करते हैं, हंगामा बरपा जाते हैं. फिर चाहे वह फिल्म हो या म्यूजिक वीडियो. निरहुआ और आम्रपाली ने कुछ समय पहले 'बॉर्डर' जैसी हिट फिल्म दी थी, देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: