कर्नाटक के एक गांव में रहने वाले शख्स ने एक ऐसा खुलासा किया है या यूं कहें कि उसने एक ऐसा कबूल पेश किया है जिसे सुनकर हैरानी भी होती है और डर भी लगता है. इस व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि उसने कई लोगों की हत्या करके उनके शवों को ठिकाने लगाया है. इसकी व्यक्ति की मानें तो वह ऐसा करने से मना नहीं कर सका क्योंकि उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.
पुलिस से मांगी सुरक्षा
दक्षिण कन्नड़ के धर्मस्थल गांव के व्यक्ति ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस थाने और पुलिस सुपरीटेंडेंट के सामने शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में उसने कहा कि वह अपराध बोध से ग्रस्त है. उसने यह भी कहा कि अगर उसे लीगल प्रोटेक्शन मुहैया कराई जाए तो वह अपराध के पीछे के लोगों के साथ-साथ शवों को ठिकाने लगाने वाली जगहों के बारे में पूरी जानकारी देने को तैयार है.
पहचान रहेगी गोपनीय
पुलिस ने एक बयान में कहा कि कोर्ट से जरूरी मंजूरी लेने के बाद शुक्रवार को धर्मस्थल पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 211 (ए) (कानून द्वारा निर्धारित तरीके और समय में जरूरी जानकारी देने में विफल) के तहत मामला दर्ज किया गया. आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है. पुलिस ने कहा कि व्यक्ति ने अनुरोध किया है कि उसकी पहचान गोपनीय रखी जाए. साथ ही कहा कि उसने यह भी कहा है कि उसके बारे में कोई भी व्यक्तिगत जानकारी जारी नहीं दी जाएगी.