पेट्रोल पंप पर आग का गोला बनी कार, आसमान में छाया धुएं का गुबार

कार को पेट्रोल भरने के लिए लेडीहिल में नारायण गुरु सर्किल के पास पेट्रोल स्टेशन पर लाया गया था. तभी कार में आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मैंगलोर:

कर्नाटक के मैंगलोर शहर के लेडीहिल में नारायण गुरु सर्किल के पास पेट्रोल स्टेशन के पास मारुति 800 कार आग के गोले में तब्दील हो गई. शुक्र इस बात का रहा है कि कार में सवार तीनों लोग वक्त रहते नीचे उतर गए. कार को पेट्रोल भरने के लिए लेडीहिल में नारायण गुरु सर्किल के पास पेट्रोल स्टेशन पर लाया गया था. पेट्रोल स्टेशन में घुसने से पहले ही सड़क पर शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लग गई.

आग पर काबू पाने के लिए पास के पेट्रोल स्टेशन के कर्मचारियों ने अपने अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें पेट्रोल पंप पर खड़ी कार कार में आग की जोरदार लपटें उठ रही है. वहीं आसमान में धुएं का गुबार छाया हुआ है. लोग कार की आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. जबकि सड़क से गुजर रहे लोग इस वाकये को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करते नजर आए.

Featured Video Of The Day
Nawada Mob Lynching: परिवार कर रहा ये मांग..विपक्ष ने उठाए सरकार पर सवाल | Bihar | Nitish Kumar