Swiss Open 2023: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने खिताब जीतकर रचा इतिहास, बनी पहली जोड़ी

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने चीन की रेन शियांग यू और तान कियांग को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया.
नई दिल्ली:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने चीन की रेन शियांग यू और तान कियांग को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया. इस जोड़ी का यह साल का पहला पहला खिताब है. विश्व चैंपियनशिप 2022 की कांस्य पदक विजेता दूसरी वरियता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी को 54 मिनट में 21-19, 24-22 से हराया. भारतीय जोड़ी दूसरे गेम में एक समय चीन की जोड़ी ने पीछे चल रही थी, लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने दमदार वापसी की और दूसरा गेम भी अपने नाम किया.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इससे पहले, पिछले सप्ताह ऑल-इंग्लैंड चैंपियनशिप के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई थी.

पिछले साल इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन जीतने वाली भारतीय जोड़ी का यह पांचवा विश्व टूर खिताब है. इससे पहले दोनों ने थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था.

मलेशिया की ऑग यू सिन और तियो ई यी की जोड़ी को सेमीफाइनल में 21 – 19, 17 – 21, 21 – 17 से हराने वाली भारतीय जोड़ी ने फाइनल में धैर्यपूर्ण शुरुआत की 18-13 की बढ़त बनाई. सात्विक-चिराग की जोड़ी जब पहले गेम जीतने से सिर्फ तीन अंक दूर थी, तब चीनी जोड़ी ने शानदार वापसी की और शानदार डिफेंस दिखाकर स्कोर 18-17 कर दिया. लेकिन बाद में पहले गेम भारतीय जोड़ी ने अपने नाम किया.

इसके बाद चीनी जोड़ी ने दूसरे गेम में भी अपनी लय को बरकरार रखा और उन्होंने ब्रेक तक स्कोर 9-11 कर दिया. भारतीय टीम दूसरे गेम में एक समय 20-19 से आगे थी और मैच जीतने से सिर्फ एक अंक दूर थी, लेकिन इसके बाद फिर चीनी जोड़ी ने वापसी की 22-21 की बढ़त बना ली. हालांकि, चीनी जोड़ी जीतने में सफल नहीं रही और भारतीय जोड़ी आखिरकार साल का अपना पहला खिताब जीतने में सफल रही.

Advertisement

बता दें, यह पहली भारतीय जोड़ी है जिसने स्विस ओपन के 68 साल लंबे इतिहास में पहली बार खिताब जीता है.

--- ये भी पढ़ें ---

* 'पहले सीरीज तो जीतो..' टीम कॉम्बिनेशन को लेकर राहुल द्रविड़ पर भड़का पाकिस्तान का पूर्व कप्तान
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?