अरशद नदीम के कोच सलमान इकबाल पर पाकिस्तान एथलेटिक्स महासंघ ने लगाया आजीवन प्रतिबंध

Arshad Nadeem Coach Salman Iqbal Banned: सितंबर महीने के बीच में एक जांच समिति का गठन किया गया था और उसने पीएसबी को दिए गए इकबाल के जवाब के एक दिन बाद 10 अक्टूबर को उन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Arshad Nadeem Coach Salman Iqbal Banned

Arshad Nadeem Coach Salman Iqbal Banned: पाकिस्तान के शीर्ष एथलीट अरशद नदीम के लंबे समय से कोच रहे सलमान इकबाल पर रविवार को देश के एथलेटिक्स महासंघ ने पंजाब एथलेटिक्स संघ के संविधान का उल्लंघन करने के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. वह इस संघ के अध्यक्ष पद पर हैं. आजीवन प्रतिबंध के तहत, इकबाल किसी भी एथलेटिक्स गतिविधि में भाग नहीं ले सकते, न ही कोचिंग दे सकते हैं और न ही किसी भी स्तर पर कोई पद संभाल सकते हैं. पाकिस्तान एमेच्योर एथलेटिक्स महासंघ (PAAF) ने इकबाल पर पंजाब संघ का चुनाव कराकर उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, जो की अगस्त में हुआ था.

सितंबर के मध्य में एक जांच समिति का गठन किया गया था और उसने पीएसबी को दिए गए इकबाल के जवाब के एक दिन बाद 10 अक्टूबर को उन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी. यह फैसला हाल ही में इकबाल द्वारा सरकारी पाकिस्तान खेल बोर्ड (पीएसबी) को भेजे गए उस तीखे जवाब से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, जिसमें उन्होंने उनसे टोक्यो में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नदीम के खराब प्रदर्शन के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था. पीएसबी ने भाला फेंक खिलाड़ी के प्रशिक्षण और यात्रा पर हुए खर्च के बारे में भी जानकारी मांगी थी.

इकबाल, जो पिछले कुछ सालों से अरशद के मेंटर और कोच रहे हैं, ने यह खुलासा करके सबको चौंका दिया कि पाकिस्तान एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन ने पिछले एक साल से नदीम से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखा है. इकबाल ने तब भी सबको चौंका दिया जब उन्होंने अपने जवाब में कहा कि उन्हें एक दोस्त से आर्थिक मदद लेनी पड़ी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पाकिस्तान का यह शीर्ष एथलीट दक्षिण अफ्रीका में प्रशिक्षण ले सके और साथ ही पिंडली की मांसपेशियों में चोट लगने के बाद उसके पुनर्वास में भी मदद मिले.

Featured Video Of The Day
101-101 सीटें BJP-JDU को! NDA में कैसे सेट हुए चिराग, मांझी, कुशवाहा? | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article