• होम
  • ज्योतिष
  • Vastu Tips For Fitkari: वास्तु टिप्स: घर में फिटकरी कहां रखनी चाहिए? वास्तु दोष से भी मिलेगा छुटकारा

Vastu Tips For Fitkari: वास्तु टिप्स: घर में फिटकरी कहां रखनी चाहिए? वास्तु दोष से भी मिलेगा छुटकारा

Vastu Tips For Fitkari: वास्तु मान्यताओं के अनुसार फिटकरी में ऐसी क्षमता मानी जाती है, जो आसपास के माहौल से नकारात्मक ऊर्जा को सोखने में मदद करती है.

Written by Updated : December 23, 2025 9:55 PM IST
Vastu Tips For Fitkari: वास्तु टिप्स: घर में फिटकरी कहां रखनी चाहिए? वास्तु दोष से भी मिलेगा छुटकारा
फिटकरी के वास्तु उपाय
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Vastu Tips For Fitkari:  हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में हमेशा शांति बनी रहे, परिवार में आपसी तालमेल हो और कामकाज में रुकावटें कम हों. कई बार बिना किसी स्पष्ट वजह के घर में तनाव, चिड़चिड़ापन या मन की बेचैनी बढ़ने लगती है. वास्तु शास्त्र मानता है कि ऐसा वातावरण में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा के कारण हो सकता है. इसी नकारात्मकता को दूर करने के लिए कुछ साधारण और आसानी से मिलने वाली चीजों का उपयोग बताया गया है, जिनमें फिटकरी का नाम प्रमुख है. फिटकरी का इस्तेमाल आमतौर पर पानी साफ करने, घाव भरने या घरेलू उपायों में किया जाता रहा है. लेकिन वास्तु मान्यताओं के अनुसार फिटकरी में ऐसी क्षमता मानी जाती है, जो आसपास के माहौल से नकारात्मक ऊर्जा को सोखने में मदद करती है. यही वजह है कि पुराने समय से इसे घर, दुकान और कार्यस्थल से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता रहा है. फिटकरी से जुड़े वास्तु उपाय बहुत आसान होते हैं और इन्हें कोई भी व्यक्ति बिना ज्यादा खर्च या मेहनत के अपना सकता है. आइए जानते हैं फिटकरी से जुड़े कुछ ऐसे वास्तु उपाय, जो घर, रिश्तों और कामकाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- Horoscope 2026: इन 3 राशियों की 2026 में बदल जाएगी लाइफ, आय हो जाएगी दोगुनी

1. फिटकरी से घर की नकारात्मक ऊर्जा करें दूर

वास्तु के अनुसार, फिटकरी में आसपास की नकारात्मकता को सोखने की शक्ति मानी जाती है. यदि आप रोज या हफ्ते में दो बार पानी में थोड़ा सा फिटकरी घोलकर घर में पोछा लगाते हैं, तो इससे घर का वातावरण हल्का महसूस होता है. माना जाता है कि इससे आपसी तनाव, बेवजह की बहस और मन की अशांति में कमी आती है. यह उपाय खासतौर पर तब फायदेमंद माना जाता है, जब घर में लंबे समय से बेचैनी बनी हुई हो.

2. व्यापार में आ रही रुकावट को दूर करने का उपाय

अगर आपका व्यापार या दुकान पहले जैसा नहीं चल रहा है और बिना कारण ग्राहक कम हो गए हैं, तो फिटकरी का यह उपाय अपनाया जा सकता है. एक छोटे काले कपड़े में फिटकरी बांधकर दुकान या व्यापार स्थल के मुख्य दरवाजे पर टांग दें. वास्तु मान्यताओं के अनुसार, इससे बुरी नजर का असर कम होता है और कामकाज में धीरे-धीरे सुधार दिखने लगता है. यह उपाय दुकान खोलने से पहले करना बेहतर माना जाता है.

3. बच्चों की नींद और डर से जुड़ी समस्या में सहायक

कई बार छोटे बच्चों को रात में डर लगना, बार-बार नींद टूटना या घबराकर उठ जाना आम बात होती है. ऐसे में मंगलवार या शनिवार की रात सोते समय बच्चों के सिरहाने करीब 50 ग्राम फिटकरी रख दी जाती है. मान्यता है कि इससे बच्चों के मन का डर कम होता है और नींद बेहतर होती है. सुबह फिटकरी को हटा दें.

4. पति-पत्नी के बीच बढ़ते तनाव से राहत

यदि घर में पति-पत्नी के बीच बार-बार विवाद हो रहा है और माहौल भारी बना रहता है, तो फिटकरी का यह उपाय किया जाता है. 1 काले कपड़े में फिटकरी बांधकर बिस्तर के नीचे रखने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि इससे रिश्तों में चल रही कड़वाहट कम होने लगती है और बातचीत का रास्ता खुलता है. 

5. कर्ज से जुड़ी परेशानी के लिए फिटकरी उपाय

अगर व्यक्ति लंबे समय से कर्ज में फंसा हुआ है और कोशिशों के बाद भी राहत नहीं मिल पा रही, तो बुधवार के दिन फिटकरी से जुड़ा 1 विशेष उपाय किया जाता है. फिटकरी के टुकड़े पर थोड़ा सा सिंदूर लगाकर उसे पान के पत्ते में लपेटा जाता है और कलावे से बांधा जाता है. शाम के समय इसे पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर से दबा दिया जाता है. मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति में सुधार के रास्ते खुलते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.