• होम
  • ज्योतिष
  • Moping Vastu Tips: घर में पोछा कब लगाना चाहिए? क्या है सही टाइम, जानिए पोछा लगाने के सही वास्तु नियम

Moping Vastu Tips: घर में पोछा कब लगाना चाहिए? क्या है सही टाइम, जानिए पोछा लगाने के सही वास्तु नियम

Moping Vastu Shastra: अगर सही समय और सही तरीके से पोछा लगाया जाए तो घर में शांति, सुकून और अच्छा माहौल बना रहता है. यही वजह है कि वास्तु में पोछा लगाने से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं पोछा लगाने के सही वास्तु नियमों के बारे में...

Written by Updated : January 15, 2026 9:01 AM IST
Moping Vastu Tips: घर में पोछा कब लगाना चाहिए? क्या है सही टाइम, जानिए पोछा लगाने के सही वास्तु नियम
पोछा लगाने का वास्तु शास्त्र
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Vastu Tips: हम रोज अपने घर की साफ-सफाई करते हैं, लेकिन अक्सर ये नहीं सोचते कि पोछा लगाने का तरीका भी घर के माहौल को प्रभावित करता है. वास्तुशास्त्र में साफ घर को सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र माना गया है. कहा जाता है कि जहां गंदगी होती है, वहां नेगेटिव एनर्जी जल्दी टिकती है. वहीं साफ और व्यवस्थित घर में पॉजिटिव वाइब्स बनी रहती हैं. पोछा सिर्फ धूल हटाने का काम नहीं करता, बल्कि घर की ऊर्जा को भी संतुलित करता है. अगर सही समय और सही तरीके से पोछा लगाया जाए तो घर में शांति, सुकून और अच्छा माहौल बना रहता है. यही वजह है कि वास्तु में पोछा लगाने से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: पर्सनल ग्रोथ के लिए अपनाएं ये 5 फेंगशुई टिप्स, बदल जाएगा जीवन, बढ़ेगा फोकस

वास्तु अनुसार घर में ऐसे लगाएं पोछा

वास्तु के अनुसार घर में पोछा हमेशा मुख्य द्वार से शुरू करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे बाहर की नेगेटिव एनर्जी अंदर आने से पहले ही खत्म हो जाती है. इसके बाद पूरे घर में धीरे-धीरे पोछा लगाना चाहिए. कमरों में पोछा लगाते समय दिशा का भी ध्यान रखें. क्लॉकवाइज दिशा में पोछा लगाना अच्छा माना जाता है. कोशिश करें कि पोछा जिस जगह से शुरू करें, उसी जगह पर खत्म भी करें. ये तरीका घर में पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखने में मदद करता है.

पोछा लगाने का सही समय क्या है?

कई लोग सुबह देर से या दोपहर में पोछा लगाते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार पोछा लगाने का सबसे अच्छा समय ब्रह्म मुहूर्त माना गया है. ये समय सूर्योदय से पहले सुबह करीब 4 बजे से 5 बजकर 30 मिनट के बीच होता है. मान्यता है कि इस दौरान की गई सफाई से घर में शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. अगर ये समय संभव न हो, तो सूर्योदय के तुरंत बाद तक पोछा लगाया जा सकता है.

पोछा लगाते समय करें ये आसान उपाय

घर की नेगेटिविटी दूर करने के लिए पोछे के पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक या नींबू का रस मिलाया जा सकता है. वास्तु मानता है कि ये उपाय नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने में मदद करता है. इससे घर का माहौल हल्का और शांत महसूस होता है. साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच आपसी समझ और तालमेल भी बेहतर बना रहता है.

कब नहीं लगाना चाहिए पोछा?

वास्तुशास्त्र के अनुसार दोपहर के समय घर में पोछा लगाना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से घर की पॉजिटिव एनर्जी कमजोर हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि दोपहर में पोछा न लगाएं. इसके अलावा घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ रखें, क्योंकि यही से ऊर्जा का प्रवेश होता है. साफ मुख्य द्वार से घर में सुख-शांति बनी रहती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.