• होम
  • ज्योतिष
  • इन पौधों को घर में लगाने से बनी रहती है देवी लक्ष्मी की कृपा, ये रहे उन Vastu plants के नाम

इन पौधों को घर में लगाने से बनी रहती है देवी लक्ष्मी की कृपा, ये रहे उन Vastu plants के नाम

Vastu plants : वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधे हैं जिनके लगाने से घर में सकारात्मकता तो बनी ही रहती है साथ में आस-पास का वातावरण भी शुद्ध रहता है.

Written by , Edited by Updated : November 13, 2022 2:59 PM IST
इन पौधों को घर में लगाने से बनी रहती है देवी लक्ष्मी की कृपा, ये रहे उन Vastu plants के नाम
Tulsi के पौधे से आस-पास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक रहता है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Good Luck Plants: वास्तु शास्त्र में तुलसी का खास महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र अनुसार बताते तुलसी (Tulsi) का पौधा जहां भी होता है, उसके आस-पास हमेशा सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है. ऐसे ही गुण मनी प्लांट के पौधे में भी होता है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी और मनी प्लांट (money plant) होता है, वहां धन और सुख-समृद्धि का आगमन होता है. तुलसी और मनी प्लांट के अलावा भी कुछ पौधे ऐसे हैं जिसे घर में लगाने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की विशेष कृपा होती है. 

ndhidc9g

तुलसी (Tulsi) - वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) और धार्मिक मान्यताओं में तुलसी (Tulsi) का बहुत अधिक महत्व है. वास्तु शास्त्र के जानकार मानते हैं कि तुलसी का पौधा हमेशा पॉजीटिव एनर्जी का संचार करता है. जहां कहीं भी तुलसी का पौधा लगा होता है, उसके आस-पास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक रहता है. इसके अलावा तुलसी को लेकर धार्मिक मान्यता भी है. कहा जाता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए घरों में तुलसी को दीपक दिखाने की परंपरा है. मान्यता है कि तुलसी की रोजाना पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

h2j91utg

मनी प्लांट (Money Plant) - वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट का भी अपना असर महत्व है. वास्तु में मनी प्लांट को धन और सुख समृद्धि का कारक माना गया है. कहा जाता है कि जिस घर में मनी प्लांट उचित दिशा में लगा होता है, वहां दरिद्रता नहीं आती. 

शमी का पौधा (Shami Plant) - घर में शमी का पौधा लगाना बहुत अत्यंत शुभ माना गया है. माना जाता है यह पौधा शनिदेव को बहुत प्रिय है. ऐसे में अगर शमी का पौधा घर में लगाने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है, साथ ही असर कुंडली में शनि का कोई दोष है तो वह धीरे-धीरे शांत हो जाता है. 

nq7arfgo


केतकी, चंपा और केला (Ketki, Champa and Banana) - शमी के पौधे के अलावा केतकी, चंपा और केले का पौधा बहुत शुभ होता है. मान्यता है कि इन पौधों को लगाने से घर में नकारात्मकता नहीं आती है. अगर घर में पहले से निगेटिव एनर्जी है तो वह दूर होने लगती है. इन पौधों को लगाने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का वास होता है. केले का पौधा विष्णु भगवान की पूजा में इस्तेमाल होता है, इसलिए एक तरफ तुलसी जो लक्ष्मी जी का प्रतीक है तो वहीं दूसरी तरफ केले का पौधा लगाने से सत्यनारायण भगवान की कृपा प्राप्त होती रहती है.