• होम
  • ज्योतिष
  • अमीर बनने से रोक रही हैं आपकी रोज की आदतें, 2026 में भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

अमीर बनने से रोक रही हैं आपकी रोज की आदतें, 2026 में भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

ज्योतिष के अनुसार, पैसा सिर्फ मेहनत या भाग्य से नहीं, बल्कि हमारी डेली लाइफ की आदतों से भी जुड़ा होता है.

Written by Updated : December 30, 2025 1:24 PM IST
अमीर बनने से रोक रही हैं आपकी रोज की आदतें, 2026 में भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां
ज्योतिष शास्त्र
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Wealth Blocking Daily Habits: क्या आपने कभी सोचा है कि मेहनत, योग्यता और किस्मत के बावजूद पैसा क्यों टिकता नहीं. क्यों इनकम के रास्ते बार-बार रुक जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैसा सिर्फ भाग्य या मेहनत से नहीं आता, बल्कि आपकी डेली हैबिट्स, कर्म और एनर्जी भी इसमें बड़ा रोल (How to attract money with daily routine) निभाते हैं. कई बार कुंडली में अच्छे योग होने के बावजूद कुछ गलत बिहैवियर शुभ ग्रहों की ताकत को कमजोर कर देते हैं और फाइनेंशियल ग्रोथ (Daily habits that block wealth astrology) रुक जाती है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य, शुक्र, चंद्र, बृहस्पति और बुध जैसे शुभ ग्रह पैसा, सम्मान और स्टेबिलिटी देते हैं, जबकि शनि और राहु जैसे ग्रह कर्मों के अनुसार फल देते हैं. आइए जानते हैं 2026 में डेली लाइफ की 6 गलतियां (Bad habits affecting financial growth), जो अनजाने में आपको अमीर बनने से रोक सकती हैं और इनसे क्यों बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें:- ज्योतिष के अनुसार बाल कब कटवाने चाहिए, जानिए किस दिन हेयरकट कराना होता है सबसे शुभ

देर से उठना (Wake up late)

सूर्य को लाइफ, कॉन्फिडेंस, लीडरशिप और करियर का फैक्टर माना जाता है. जो लोग देर से उठते हैं, उनका सूर्य कमजोर होता है. इससे आलस्य बढ़ता है, अवसर छूटते हैं और कॉन्फिडेंस में कमी आती है. करियर में रुकावट, प्रमोशन में देरी और बिजनेस में नुकसान इसके संकेत हो सकते हैं. सुबह जल्दी उठना न सिर्फ सेहत के लिए, बल्कि फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए भी बेहद जरूरी है.

पैसे और रिसोर्सेज का अपमान (Waste of money and resources)

पैसों का सीधा संबंध शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी से माना गया है. नोटों को मोड़ना, सिक्के फेंक देना, पैसे को गंदगी में रखना या लापरवाही से खर्च करना शुभ नहीं माना जाता. साथ ही खाना, पानी और बिजली की बर्बादी भी पर्सनल लोन बनाती है. इसका असर यह होता है कि पैसा आता तो है, लेकिन टिकता नहीं. कर्ज, अनावश्यक खर्च और तंगी बढ़ती जाती है.

खराब या टूटे सामान को संभालकर रखना (Handling damaged or broken items)

घर या ऑफिस में टूटे शीशे, बंद घड़ियां, खराब इलेक्ट्रॉनिक्स या टूटा फर्नीचर निगेटिव एनर्जी जमा करता है. इससे काम अटकते हैं, पेमेंट में देरी होती है और तरक्की की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. वास्तु और ज्योतिष दोनों के अनुसार ऐसे सामान को तुरंत ठीक कराना या हटा देना चाहिए.

घर के एंट्री गेट का गंदा और ऑर्गनाइज न होना (Home main entrance dirty and unorganized)

वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार यानी मेन गेट को धन और ऊर्जा का प्रवेश द्वार माना गया है. अगर दरवाजे के पास जूते बिखरे हों, कचरा रखा हो या टूटे-फूटे सामान हों, तो धन का फ्लो बाधित होता है. साफ-सुथरा और रोशन मेन गेट आर्थिक अवसरों को आकर्षित करता है.

दूसरों की मदद न करना (Not helping others)

बृहस्पति (गुरु) को धन, ज्ञान और उदारता का ग्रह माना जाता है. जो लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और जरूरतमंदों की मदद नहीं करते, उनका गुरु कमजोर हो जाता है. इसकी वजह से सपोर्ट की कमी, अचानक नुकसान और तंगी आती है. दान, मदद और सेवा से धन के रास्ते खुलते हैं.

आलस और टालमटोल (Laziness and Procrastination)

शनि कर्म और अनुशासन का ग्रह है. आलसी, अव्यवस्थित और जिम्मेदारियों से बचने वाले लोगों को शनि देर से फल देता है. इसका मतलब है मेहनत तो होती है, लेकिन परिणाम समय पर नहीं मिलता. करियर में ठहराव और आय में रुकावट इसका संकेत हो सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.