• होम
  • ज्योतिष
  • Vastu Tips: घर में किस दिशा में लगाना चाहिए केले का पेड़? जान लीजिए जरूरी नियम

Vastu Tips: घर में किस दिशा में लगाना चाहिए केले का पेड़? जान लीजिए जरूरी नियम

घर में केला का पौधा लगाने से सुख-समृद्धि आती है, परिवार में खुशहाली बनी रहती है और घर के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. वास्तु शास्त्र में भी केले के पौधे को सौभाग्य और धन का प्रतीक बताया गया है. आइए जानते हैं घर में इस पेड़ को लगाने के सही नियम.

Written by Updated : December 28, 2025 11:53 AM IST
Vastu Tips: घर में किस दिशा में लगाना चाहिए केले का पेड़? जान लीजिए जरूरी नियम
केले के पेड़ का वास्तु शास्त्र
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Banana Tree Vastu Tips: भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधे केवल प्रकृति का हिस्सा नहीं, बल्कि आस्था और पॉजिटिव एनर्जी के प्रतीक माने जाते हैं. इन्हीं में से एक है केले का पौधा (Kele Ka Poudha Kaise Lagayen), जिसे हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना गया है. माना जाता है कि घर में केला का पौधा लगाने से सुख-समृद्धि आती है, परिवार में खुशहाली बनी रहती है और घर के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. वास्तु शास्त्र में भी केले के पौधे (Kele Ka pudha Kyo Lagate Hain) को सौभाग्य और धन का प्रतीक बताया गया है. चलिए समझते हैं कि केले का पौधा क्यों खास माना जाता है और इसे घर में लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Shastra: सोते समय किस दिशा में होना चाहिए सिर? जानिए दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से क्या होता है

धन और खुशहाली का प्रतीक (Symbol of Wealth & Prosperity)

वास्तु और परंपरा के अनुसार केला का पौधा भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ माना जाता है. गुरुवार के दिन की जाने वाली पूजा में केले के पत्तों और फलों का विशेष महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में केले का पौधा होता है, वहां विष्णु भगवान की कृपा बनी रहती है. ये पौधा सौभाग्य, प्रगति और समृद्धि का संकेत माना जाता है. घर के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य और खुशहाली बढ़ाने में भी इसकी सकारात्मक भूमिका बताई जाती है.

पॉजिटिव एनर्जी और शांति (Positivity & Peace at Home)

वास्तु शास्त्र के अनुसार केला का पौधा घर की नकारात्मक ऊर्जा को कम करता है और पॉजिटिविटी लाने में मदद करता है. जहां ये पौधा होता है, वहां मानसिक शांति और खुशियों से भरा माहौल होता है. माना जाता है कि ये घर में स्थिरता और एनर्जी का फ्लो बनाए रखता है.

केले का पौधा लगाने के नियम (Vastu Rules for Banana Plant)

सही दिशा

केले का पौधा लगाने के लिए ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है. ये देवताओं की दिशा कही जाती है और यहां पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

जगह का चुनाव

इसे घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने या घर के बीचों-बीच नहीं लगाना चाहिए. आंगन या पिछला हिस्सा बेहतर माना जाता है. ध्यान रहे कि पौधा धूप और हवा को पूरी तरह न रोके.

साफ-सफाई

पौधे के आसपास हमेशा सफाई रखें, सूखे पत्ते समय-समय पर हटाएं. गंदगी रहने पर शुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.

पूजा-अर्चना

गुरुवार को पौधे को जल अर्पित करना, हल्दी और गुड़ चढ़ाना शुभ माना जाता है.

तुलसी से दूर रखें

केले और तुलसी के पौधे को साथ-साथ नहीं लगाना चाहिए. दोनों को अलग स्थान पर रखना उचित माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.