• होम
  • ज्योतिष
  • Vastu Tips: घर में इन 5 चीजों को भूलकर भी न रखें खाली, बढ़ जाएगी नेगेटिविटी

Vastu Tips: घर में इन 5 चीजों को भूलकर भी न रखें खाली, बढ़ जाएगी नेगेटिविटी

Vastu Shastra: घर की कुछ जरूरी चीजों को खाली छोड़ देना नेगेटिव एनर्जी को बुलावा देता है. इससे धन से जुड़ी परेशानियां, सेहत की दिक्कतें और रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. वहीं अगर इन्हीं चीजों को सही तरीके से भरा रखा जाए, तो घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.

Written by Updated : January 15, 2026 4:34 PM IST
Vastu Tips: घर में इन 5 चीजों को भूलकर भी न रखें खाली, बढ़ जाएगी नेगेटिविटी
घर में इन 5 चीजों को खाली न रखें
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की ऊर्जा सीधे हमारे जीवन को प्रभावित करती है. कई बार छोटी-छोटी आदतें अनजाने में बड़े वास्तु दोष की वजह बन जाती हैं. खासकर घर की कुछ जरूरी चीजों को खाली छोड़ देना नेगेटिव एनर्जी को बुलावा देता है. इससे धन से जुड़ी परेशानियां, सेहत की दिक्कतें और रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. वहीं अगर इन्हीं चीजों को सही तरीके से भरा रखा जाए, तो घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. मान्यता है कि भरी हुई चीजें स्थिरता और पॉजिटिव एनर्जी का संकेत होती हैं. इसी वजह से वास्तु में कुछ वस्तुओं को कभी भी खाली रखने की सलाह नहीं दी जाती है. आइए जानते हैं ऐसी ही जरूरी चीजों के बारे में, जिन्हें खाली रखना वास्तु दोष बढ़ा सकता है.

यह भी पढ़ें: Moping Vastu Tips: घर में पोछा कब लगाना चाहिए? क्या है सही टाइम, जानिए पोछा लगाने के सही वास्तु नियम

1. पर्स और तिजोरी

वास्तु के अनुसार पर्स और तिजोरी का खाली होना धन रुकने का संकेत माना जाता है. पर्स में हमेशा कम से कम एक नोट और एक सिक्का जरूर रखें. तिजोरी में भी कुछ न कुछ धन रखा होना चाहिए. ऐसा करने से पैसों का प्रवाह बना रहता है और आर्थिक स्थिरता आती है. रात में सोते समय भी पर्स खाली न हो, इसका ध्यान रखें.

2. पूजा घर में जल पात्र

पूजा घर में रखा जल पात्र अगर खाली हो, तो ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. जल पात्र में ताजा पानी, फूल और आम के पत्ते रखें. इससे घर में शांति और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. खाली कलश से पूजा का फल भी कम माना जाता है.

3. बाथरूम की बाल्टी

बाथरूम में बाल्टी या लोटा खाली रखना जल तत्व के असंतुलन का संकेत है. इससे मानसिक तनाव और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं. कोशिश करें कि बाल्टी में थोड़ा पानी हमेशा रहे. पानी बदलते समय सकारात्मक मंत्र बोलना भी लाभकारी माना जाता है.

4. अनाज का डिब्बा

अनाज का भंडार खाली होने से घर में अन्न की कमी का संकेत मिलता है. मान्यता है कि इससे मां अन्नपूर्णा अप्रसन्न होती हैं. अनाज के डिब्बे में समय-समय पर नया अनाज डालते रहें. इससे घर में बरकत बनी रहती है.

5. फूलदान

खाली फूलदान से घर की सुंदरता और पॉजिटिव एनर्जी दोनों कम होती हैं. फूलदान में ताजे फूल और साफ पानी रखें. सूखे फूल तुरंत हटा दें. इससे रिश्तों में मिठास बनी रहती है.

खाली रखने से वास्तु दोष क्यों बढ़ता है?

वास्तु में खालीपन को नकारात्मक ऊर्जा का घर माना जाता है. भरी हुई चीजें समृद्धि और स्थिरता का प्रतीक होती हैं.आज से अपनाएं ये आदतें इन चीजों को भरा रखने से घर की ऊर्जा में सकारात्मक बदलाव महसूस होगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.