• होम
  • ज्योतिष
  • Valentine Day 2023: पार्टनर की राशि के अनुसार करें गिफ्ट, फिर प्यार हो जाएगा डबल

Valentine Day 2023: पार्टनर की राशि के अनुसार करें गिफ्ट, फिर प्यार हो जाएगा डबल

Valentine week starts : वैलंटाइंस डे पर अपने पार्टनर या लवर को प्यारा सा तोहफा देने की सोच रहे हैं, तो उसकी राशि के अनुसार दें. इससे आपके बीच की बॉन्डिंग और भी ज्यादा मजबूत होगी.

Edited by Updated : February 12, 2023 12:10 PM IST
Valentine Day 2023: पार्टनर की राशि के अनुसार करें गिफ्ट, फिर प्यार हो जाएगा डबल
valentine day week : इस वैलंटाइंस डे पर अपने पार्टनर की राशि के अनुसार दें तोहफा.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Valentine day gift idea : वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मतलब प्रेम का दिन. यदि आप किसी से प्यार करते हैं, तो इस 14 फरवरी मतलब वैलेंटाइन डे के दिन उसे प्रपोज कर सकते हैं. यदि आप पहले से प्यार में हैं, तो निश्चिततौर पर आपने अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट लेने के बारे में सोचा ही होगा. साथ ही यह प्लानिंग भी कर ही ली होगी कि आपको प्रेम दिवस के दिन क्या कुछ करना है. आज के इस व्यस्त माहौल में अपने प्रिय के साथ वक्त बिताना सबसे ज्यादा कठिन काम है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने पार्टनर की राशि के अनुसार उनके साथ किस तरह समय बिताएं और अपने प्रिय को क्या गिफ्ट दें, जिससे बन जाएं आपकी वैलेंटाइन डे यादगार.

 

n8h5qrb


मेष 

यदि आपके पार्टनर मेष राशि के हैं, तो वे बहुत जल्दी नाराज होने वाले लोगों में शामिल हैं, लेकिन उनका मन बच्चों की तरह निर्मल है. ऐसे पार्टनर को मनाना सरल है, लेकिन इनके सामने मनमानी करना मुश्किल है. मेष राशि के अपने पार्टनर को सरप्राइज दें. साथ ही उनकी भावनाओं को महत्व दें. इससे वे आपकी ओर अधिक आकर्षित होंगे. मेष राशि के पार्टनर को उनकी मनपसंद फिल्म दिखाने ले जाना उनके लिए अच्छा गिफ्ट हो सकता है.


वृषभ

वृषभ राशि के लोग काफी भावुक होते हैं, लेकिन वे अपनी बात पर देर तक अड़े रहते हैं. यदि आपके पार्टनर वृषभ राशि के हैं, तो वैलेंटाइन डे के दिन आप बस एक बात करें कि अपने प्रिय की सारी बातें सुनें. यदि आप उनकी किसी बात में सहमति नहीं रखते, तब भी उन्हें यह बात एकदम नहीं बताएं. वृषभ राशि के पार्टनर को किसी बड़े मॉल में शॉपिंग पर ले जाना सबसे अच्छा गिफ्ट रहेगा. 


मिथुन 

यदि आपके पार्टनर मिथुन राशि के हैं, तो वे बहुत बातुनी हो सकते हैं, लेकिन वे किसी एक बात पर टिककर नहीं रह सकते हैं. वैलेंटाइन डे यदि आपने अपने मिथुन राशि के पार्टनर के साथ मनाने का फैसला किया है, तो आप पूरे दिन किसी एक डेस्टिनेशन पर जाने की बजाए अलग-अलग जगहों पर जाएं जैसे मार्केट, किसी पिकनिक प्लेस, रेस्टोरेंट आदि. उन्हें यह पसंद आएगा. साथ ही गिफ्ट में भी उन्हें  काम की अलग-अलग तीन से चार चीजें दे सकते हैं.
 
b922et48


कर्क 

यदि आपके पार्टनर कर्क राशि के हैं, तो वे कुछ इंट्रोवर्ट हो सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर आप यदि अपने कर्क राशि के पार्टनर के साथ हैं, तो बार-बार उनसे सवाल पूछकर उन्हें इरिटेट ना करें. रिश्ते को लेकर आप कितने गंभीर है, यह बात भी बार-बार ना बोलें. गिफ्ट के तौर पर उन्हें फोटो फ्रेम, वॉच, सजावटी वस्तुएं या पर्सनल डायरी भी दे सकते हैं.


सिंह 

सिंह राशि के लोग स्वभाव से एग्रेसिव होते हैं. यदि आपके पार्टनर सिंह राशि के हैं, तो डेट पर आप उनकी बार-बार तारीफ करते रहें. हां, यह बात ध्यान रखें कि आप उनके सामने उनके किसी दोस्त या रिश्तेदार की मजाक ना बनाएं या उन्हें किसी गलती पर बार-बार ना टोकें. गिफ्ट के तौर पर उन्हें कहीं घूमाने ले जाएं. साथ ही किसी समुद्र किनारे या पहाड़ी रेस्टोरेंट पर लंच या डिनर प्लान करें.

कन्या

कन्या राशि के लोग बेहद स्नेहपूर्ण व्यवहार करते हैं. यदि आपके पार्टनर कन्या राशि के हैं, तो आप उनके सामने एक्सप्रेसिव बने रहें. थोड़ी-थोड़ी देर में आप उनके सामने उनके फेवरेट टॉपिक पर बात जरूर करें. उन्हें आप गिफ्ट में  डिजिटल डायरी, डिजिटल कैलेंडर, स्टेशनरी आइटम या उनके रेग्युलर काम की कोई चीज दें. यह उनके दिल को तुरंत ही पसंद आ जाएगा.

तुला 

तुला राशि के लोग बेहद अट्रेक्टिव होते हैं. यदि आपके पार्टनर तुला राशि के हैं और आप उनके साथ वैलेंटाइन डे पर डेट पर जा रहे हैं, तो आप भी बेहद अच्छे से तैयार होकर जाएं. सफेद कलर के आउटफिट्स में आप उन्हें अच्छे लग सकते हैं. गिफ्ट के तौर पर उन्हें कोई स्टाइलिश और फैशनेबल चीज पसंद आती है. कोई महंगा परफ्यूम या शैंपू भी उन्हें आपके करीब लाएगा.

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के लोगों को स्वभाव में ईमानदारी पसंद आती है. यदि आपके पार्टनर वृश्चिक राशि के हैं, तो आप उनके साथ लॉयल बने रहें. वृश्चिक राशि के लोगों की आदत होती है बार-बार शंका करने की. वैलेंटाइन डे पर उनके साथ हैं, तो आप उन्हें बार-बार अपने रिश्ते को लेकर विश्वास दिलाएं. उनकी बात सुनें और मानें. गिफ्ट के तौर पर आप उनके लिए किसी सस्पेंस फिल्म के शो की टिकट ले जा सकते हैं या किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी पसंदीदा सीरीज उनके साथ बैठकर देख सकते हैं.

धनु

कभी-कभी धनु राशि के लोग बेहद बेचैन होते हैं, लेकिन वे नई चीजें जानने के शौकीन होते हैं. आपके पार्टनर यदि धनु राशि के हैं, तो वैलेंटाइन डे पर आप अपने आसपास की किसी अनएक्सप्लोर जगह पर घूमने जा सकते हैं. यदि आप वहां की हिस्ट्री या कोई अच्छी जानकारी उन्हें बताते हैं, तो आपके पार्टनर बेहद इंप्रेस होंगे. गिफ्ट के तौर पर उन्हें कोई नॉवेल, कोई एडवेंचर ट्रिप या कम्प्यूटर गेम दे सकते हैं.

मकर 

मकर राशि के लोग काफी शर्मीले और शांत स्वभाव के होते हैं. वैलेंटाइन डे पर यदि आप उनके साथ हैं, तो उनके सामने आप भी किसी बात को लेकर जल्दबाजी नहीं करें. एकदम से उनके किसी जवाब का इंतजार भी आपको नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे तुरंत किसी बात का जवाब नहीं देते हैं. गिफ्ट के तौर पर उन्हें आप पेन, स्टाइलिश वॉच या कोई शायरी की किताब दे सकते हैं.

कुम्भ 

कुंभ राशि के लोग बेहद संवेदनशील होते हैं. यदि आप उनके साथ वैलेंटाइन डे पर डेट पर हैं, तो बार-बार उनसे वह सवाल नहीं पूछें, जिसका वे एक बार जवाब देने से मना कर चुके हैं. साथ ही उनके हेयरस्टाइल या ड्रेस को लेकर आप ज्यादा कमेंट ना करें. आपको उनसे ज्यादा एक्सपेक्टेशन रखने की जरूरत भी नहीं है. गिफ्ट के तौर पर उनके साथ कोई गैजेट या नया मोबाइल दे सकते हैं. 


मीन 

मीन राशि के लोग चतुर होते हैं, लेकिन अपने कंफर्ट जोन से बाहर नहीं आते हैं. यदि आपके पार्टनर मीन राशि के हैं, तो आप उनके साथ डेट पर वैसा ही व्यवहार करें, जैसा वे पसंद करते हैं. उन्हें डांस करने, कोई एडवेंचर गेम खेलने या शॉपिंग करने जैसा काम करने के लिए नहीं कहें, जब तक कि वे उसे पसंद नहीं करते हैं. आप गिफ्ट के तौर पर उन्हें चॉकलेट, फूल या उनके मनपसंद रेस्टोरेंट में डिनर प्लान कर सकते हैं.