• होम
  • ज्योतिष
  • 2026 में होने वाला है सूर्य-चंद्रमा का मिलन, मेष-मकर समेत इन राशि वालों की होगी मौज, जानिए कैसा रहेगा अगला साल

2026 में होने वाला है सूर्य-चंद्रमा का मिलन, मेष-मकर समेत इन राशि वालों की होगी मौज, जानिए कैसा रहेगा अगला साल

Surya-Chandra Yuti 2026 Effect: 18 जनवरी 2026 को मकर राशि में सूर्य-चंद्र युति बनेगी. इन ग्रहों का मिलन मेष, कर्क और मकर राशि वालों के लिए काफी शुभ हो सकता है.

Written by Updated : December 21, 2025 1:53 PM IST
2026 में होने वाला है सूर्य-चंद्रमा का मिलन, मेष-मकर समेत इन राशि वालों की होगी मौज, जानिए कैसा रहेगा अगला साल
सूर्य-चंद्र युति
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Surya-Chandra Yuti 2026: साल 2026 की शुरुआत में ग्रहों की खास चाल कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रही है. जनवरी महीने में मकर राशि में बनने वाली सूर्य-चंद्र युति (surya Chandra yuti ka asar) और सूर्य-मंगल युति को ज्योतिष में बेहद प्रभावशाली माना जा रहा है. इन दोनों ग्रह योगों का असर करियर, धन, सेहत और रिश्तों पर साफ दिखाई देगा. खास बात ये है कि कुछ राशियों को इस दौरान अतिरिक्त लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 2026 में खूब बरसेगी कुबेर की कृपा, इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ

कब और कहां बनेगी युति (Surya-Chandra Yuti Date)

18 जनवरी 2026 को दोपहर के आसपास सूर्य और चंद्रमा मकर राशि में एक साथ होंगे. मकर राशि शनि की राशि मानी जाती है जो अनुशासन, मेहनत और स्टेबिलिटी का प्रतीक है. इस कारण इस युति का असर लंबे समय तक रह सकता है.


सूर्य-चंद्र युति का प्रभाव (Effect of Surya-Chandra Yuti)

सूर्य आत्मविश्वास, नेतृत्व और मान-सम्मान का कारक है, जबकि चंद्रमा मन, भावनाओं और मानसिक स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है. जब ये दोनों ग्रह एक साथ आते हैं, तो व्यक्ति के फैसले मजबूत होते हैं और करियर से जुड़े मामलों में क्लियरिटी आती है. इस युति से मेष, कर्क और मकर राशि वालों को खास फायदा मिलने की संभावना है.


1. मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों के लिए ये समय करियर में प्रोग्रेस का संकेत देता है. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और प्रमोशन के भी योग बनेंगे. इसके साथ आत्मविश्वास बढ़ेगा और पार्टनरशिप में किए गए काम सफल रहेंगे.


2. कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए सैलरी बढ़ने और बॉस से तारीफ मिलने के योग हैं. अविवाहित लोगों के रिश्ते तय हो सकते हैं. सेहत के लिहाज से भी ये समय अच्छा रहेगा.


3. मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वालों में एनर्जी और आत्मविश्वास की जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. आर्थिक लाभ के साथ-साथ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. घर और कार्यस्थल से जुड़े पुराने विवाद सुलझ सकते हैं.
 

सूर्य-मंगल युति का असर (Surya-Mangal Yuti)

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जनवरी की शुरुआत में सूर्य और मंगल की युति भी मकर राशि में बनेगी. ये युति साहस, एनर्जी और फैसले लेने की क्षमता को मजबूत करती है. इस दौरान कई राशियों को करियर और धन से जुड़े मामलों में अतिरिक्त फायदा मिल सकता है.


वर्ष 2026 का सामान्य राशिफल (Overall Horoscope 2026)

कुल मिलाकर साल 2026 बड़े बदलावों और नई शुरुआत का साल रहेगा. साल के मध्य में ग्रहों के गोचर से भावनाओं और रिश्तों की परीक्षा होगी, लेकिन समय के साथ स्थिरता आएगी. सही फैसले और मेहनत से ये साल जीवन में प्रगति और स्थायित्व लेकर आ सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.