• होम
  • ज्योतिष
  • Surya Gochar 2026: 14 जनवरी को मकर राशि में सूर्य करेंगे प्रवेश, मेष समेत इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, खूब मिलेगा मान-सम्मान

Surya Gochar 2026: 14 जनवरी को मकर राशि में सूर्य करेंगे प्रवेश, मेष समेत इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, खूब मिलेगा मान-सम्मान

Surya Gochar 2026 Rashifal: 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और ज्योतिष के अनुसार ये गोचर कई राशियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है.

Written by Updated : January 06, 2026 7:17 AM IST
Surya Gochar 2026: 14 जनवरी को मकर राशि में सूर्य करेंगे प्रवेश, मेष समेत इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, खूब मिलेगा मान-सम्मान
सूर्य गोचर 2026
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Sun Transit Horoscope 2026: 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और ज्योतिष के अनुसार ये गोचर कई राशियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. फिलहाल सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं, जो गुरु की राशि है, लेकिन मकर राशि में आते ही सूर्य शनि के क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है और जब ये अपनी स्थिति बदलते हैं तो जीवन के कई पहलुओं पर असर साफ नजर आता है. करियर, पद-प्रतिष्ठा, धन, आत्मविश्वास और फैसले लेने की क्षमता पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है. इस गोचर में कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ मिलने के संकेत हैं, वहीं कुछ को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. खास बात ये है कि ये गोचर मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदारी का संदेश देता है, जिससे जीवन में स्थिरता आने की उम्मीद रहती है.

यह भी पढ़ें: Hans-Malavya Rajyog: 2026 में बनेगा हंस- मालव्य राजयोग, कुंभ समेत इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार

1. सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए सूर्य गोचर बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को वेतन और पद में बढ़ोतरी के संकेत मिल सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आय के नए रास्ते खुल सकते हैं. काम के प्रति आपकी ऊर्जा और उत्पादकता बढ़ेगी. समाज और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. खुद पर भरोसा बढ़ेगा और फैसले लेने में आसानी होगी.

2. मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए ये गोचर सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है. धर्म-कर्म और आध्यात्म की ओर रुझान बढ़ेगा. किसी धार्मिक यात्रा का योग बन सकता है. नौकरी में आप ज्यादा इनोवेटिव और एक्टिव नजर आएंगे. धन-दौलत को लेकर ज्यादा परेशानी नहीं होगी. परिवार और प्रोफेशनल लाइफ के बीच अच्छा संतुलन बना रहेगा.

3. वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य गोचर भाग्य का साथ दिलाने वाला हो सकता है. धन की स्थिति में सुधार के संकेत हैं. नौकरी और बिजनेस में तरक्की के मौके मिल सकते हैं. नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिनसे आगे बढ़ने का रास्ता खुलेगा. धार्मिक या सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ सकती है. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.