• होम
  • ज्योतिष
  • Hans-Malavya Rajyog: 2026 में बनेगा हंस- मालव्य राजयोग, कुंभ समेत इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार

Hans-Malavya Rajyog: 2026 में बनेगा हंस- मालव्य राजयोग, कुंभ समेत इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार

Hans Malavya Rajyog Rashifal: 2026 में हंस और मालव्य महापुरुष राजयोग बन रहा है. इसके प्रभाव से कन्या, कुंभ और कर्क राशि वालों को करियर, धन, रिश्तों और भाग्य में बड़ा सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.

Written by Updated : January 05, 2026 8:57 PM IST
Hans-Malavya Rajyog: 2026 में बनेगा हंस- मालव्य राजयोग, कुंभ समेत इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार
हंस- मालव्य राजयोग
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Hans - Malavya Rajyog 2026: साल 2026 ज्योतिष की नजर से काफी खास माना जा रहा है. इस साल एक साथ दो बड़े और शुभ राजयोग बन रहे हैं, जिनका असर कई राशियों के जीवन में साफ दिखाई देगा. गुरु ग्रह के कर्क राशि में उच्च के होकर गोचर करने से हंस राजयोग बनेगा, वहीं शुक्र ग्रह के मीन राशि में उच्च के होने से मालव्य राजयोग का निर्माण होगा. ये दोनों योग 2026 के मध्य में सक्रिय होंगे. इनका प्रभाव करियर, धन, रिश्तों और आत्मविश्वास पर पड़ेगा. खासतौर पर कन्या, कुंभ और कर्क राशि वालों के लिए ये समय नए अवसर और पॉजिटिव बदलाव लेकर आ सकता है.

यह भी पढ़ें: Visphotak Yog 2026: साल के दूसरे महीने में राहु-मंगल बनाएंगे विस्फोटक योग, मेष समेत इन 3 राशि के लोग हो जाएं सावधान, हो सकती हैं परेशानियां

1. कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए 2026 का ये समय काफी लाभकारी साबित हो सकता है. शुक्र ग्रह आपकी राशि के सप्तम भाव में रहकर मालव्य राजयोग बना रहे हैं. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. जो लोग बिजनेस या पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा और नए अवसर मिल सकते हैं. वहीं, गुरु ग्रह ग्यारहवें भाव में होकर हंस राजयोग का प्रभाव देंगे. इससे आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है और लंबे समय से की गई मेहनत का फल मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन, सैलरी बढ़ने या बेहतर जॉब ऑफर मिलने के योग बन रहे हैं.

2. कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए मालव्य राजयोग दूसरे भाव में बन रहा है. इसका सीधा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा. सेविंग्स के नए रास्ते खुलेंगे और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. आपकी वाणी प्रभावशाली होगी, जिससे बातचीत या नेगोशिएशन में फायदा हो सकता है. हंस राजयोग आपकी राशि के छठे भाव में बन रहा है. इसका मतलब है कि आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं, इंटरव्यू और कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है.

3. कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए 2026 बेहद खास रहने वाला है. हंस महापुरुष राजयोग आपके लग्न भाव में बन रहा है. जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यक्तित्व में निखार आएगा. आप अपने फैसलों को लेकर ज्यादा क्लियरिटी और मजबूत महसूस करेंगे. मालव्य राजयोग आपकी राशि के नवम भाव में बन रहा है. जो भाग्य का स्थान माना जाता है. इससे किस्मत आपका पूरा साथ देगी. उच्च शिक्षा, विदेश यात्रा, धार्मिक कार्यों और करियर में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.