• होम
  • ज्योतिष
  • षटतिला एकादशी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी पॉजिटिविटी, रुकावटें होंगी दूर

षटतिला एकादशी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी पॉजिटिविटी, रुकावटें होंगी दूर

Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी पर पूजा के बाद किया गया दान सीधे भगवान विष्णु तक पहुंचता है और उसका फल कई गुना होकर मिलता है.

Written by Updated : January 09, 2026 8:49 AM IST
षटतिला एकादशी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी पॉजिटिविटी, रुकावटें होंगी दूर
षटतिला एकादशी 2026
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Shattila Ekadashi 2026 Daan: माघ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को यह पावन तिथि पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का खास महत्व होता है. धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन श्रद्धा से व्रत रखता है और सही चीजों का दान करता है, उस पर लक्ष्मी-नारायण की विशेष कृपा बनी रहती है. पैसों से जुड़ी परेशानी, रुका हुआ काम और जिंदगी की उलझनें दूर होने लगती हैं. षटतिला एकादशी को तिल से जुड़ा पर्व माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन तिल का दान करने से पुराने पाप कटते हैं और लाइफ में पॉजिटिव बदलाव आते हैं. पूजा के बाद किया गया दान सीधे भगवान विष्णु तक पहुंचता है और उसका फल कई गुना होकर मिलता है. जानिए राशि के अनुसार किसे क्या दान करना चाहिए...

यह भी पढ़ें: Office Vastu Tips: सफलता और तरक्की पाने के लिए आजमाएं ये 4 वास्तु उपाय, नेगेटिविटी होगी दूर, बढ़ेगा कॉन्फिडेंस

1. मेष राशि (Aries)

मेष राशि के जातकों के लिए षटतिला एकादशी पर मूंगफली, गुड़, चिक्की या लाल रंग का कंबल दान करना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दान से साहस बढ़ता है और आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगता है. जिन लोगों को करियर या पैसों से जुड़ी परेशानी चल रही है, उन्हें इस दान से पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकते हैं.

2. वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि के जातक अगर इस दिन सफेद तिल, चावल और आटे का दान करते हैं, तो जिंदगी में स्टेबिलिटी आती है. माना जाता है कि इससे घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और पैसों से जुड़ी चिंता कम होती है. खासकर जिन लोगों को खर्च ज्यादा और आमदनी कम लग रही है, उनके लिए यह दान लाभकारी माना जाता है.

3. मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि वालों के लिए साबुत मूंग और हरी सब्जियों का दान करना शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि इससे काम में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और फैसले लेने की क्षमता मजबूत होती है. जो लोग बार-बार कन्फ्यूजन या देरी की समस्या झेल रहे हैं, उन्हें इस दान से राहत मिल सकती है.

4. कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि के जातक अगर सफेद तिल का दान करते हैं, तो उन्हें मानसिक शांति मिलती है. यह दान घर के माहौल को भी शांत और पॉजिटिव बनाता है. जिन लोगों को तनाव, चिंता या नींद से जुड़ी समस्या है, उनके लिए यह दान खास माना जाता है.

5. सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वालों के लिए मूंगफली और गुड़ का दान करना शुभ फल देता है. मान्यता है कि इससे मान-सम्मान बढ़ता है और कॉन्फिडेंस बढ़ता है. जो लोग अपने काम में पहचान और सफलता चाहते हैं, उन्हें यह दान जरूर करना चाहिए.

6. कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के जातक अगर हरी साड़ी या हरे रंग के कपड़े दान करते हैं, तो करियर और सेहत से जुड़ी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं. यह दान लाइफ में बैलेंस लाने और रोजमर्रा की चिंताओं को दूर करने में मदद करता है.

7. तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों के लिए चूड़ा, दही, चीनी और सफेद तिल के लड्डू का दान बेहद शुभ माना जाता है. इससे रिश्तों में मिठास आती है और पारिवारिक तनाव कम होता है. जिन लोगों को रिश्तों में गलतफहमी या मनमुटाव चल रहा है, उन्हें इस दान से लाभ मिल सकता है.

8. वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के जातक अगर शहद, गुड़ और लाल रंग के फल दान करते हैं, तो निगेटिव एनर्जी दूर होती है. यह दान मन को शांत करता है और अचानक आने वाली परेशानियों से बचाने में मदद करता है.

9. धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए मकई, बेसन और सरसों का दान करना शुभ होता है. धार्मिक मान्यता है कि इससे भाग्य मजबूत होता है और रुके हुए काम बनने लगते हैं. जो लोग लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं लेकिन रिजल्ट नहीं मिल रहा, उन्हें इस दान से फायदा हो सकता है.

10. मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के जातक अगर काले कंबल का दान करते हैं, तो शनि दोष से राहत मिलने की मान्यता है. यह दान लाइफ में आ रही रुकावटों और देरी को कम करने में मदद करता है, खासकर नौकरी और बिजनेस से जुड़े मामलों में काफी सुधार देखने को मिलता है.

11. कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों के लिए काले तिल और जूते-चप्पल का दान शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे जिंदगी में आ रही अड़चनों से राहत मिलती है और नए रास्ते खुलते हैं.

12. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के जातक अगर बेसन के लड्डू और पीले रंग के कपड़े दान करते हैं, तो मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. यह दान पैसा, सुख और मानसिक शांति को बढ़ाने वाला माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.