• होम
  • ज्योतिष
  • Sawan 2023: आज से शुरू हो गया है सावन, इस महीने पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, एकादशी से लेकर प्रदोष व्रत तक की जानें तारीख

Sawan 2023: आज से शुरू हो गया है सावन, इस महीने पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, एकादशी से लेकर प्रदोष व्रत तक की जानें तारीख

Sawan Calendar 2023: सावन के महीने की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस माह में भोलेनाथ की पूजा-आराधना होती है और साथ ही विभिन्न तीज-त्योहार भी मनाए जाते हैं. 

Written by , Edited by Updated : July 04, 2023 1:47 PM IST
Sawan 2023: आज से शुरू हो गया है सावन, इस महीने पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, एकादशी से लेकर प्रदोष व्रत तक की जानें तारीख
Sawan Month: सावन मास में कौन-कौनसे व्रत पड़ रहे हैं जानिए यहां. 
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Sawan Festivals: सावन का महीना इस साल 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन के महीने को बेहद पवित्र और हिंदु धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने में सावन के सोमवार पड़ते हैं जिनमें भोलेनाथ (Lord Shiva) की पूजा की जाती है. इस महीने में भक्त कावड़ यात्रा पर भी निकलते हैं. वहीं, सावन में और भी कई तीज-त्योहार पड़ रहे हैं. आमतौर पर सावन का महीना 30 दिनों का होता है लेकिन इस बार अधिकमास होने के चलते सावन का महीना 2 महीनों का होगा. इस बार सावन में 8 सोमवार पड़ेंगे और 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे. 
इस साल सावन की शुरूआत 4 जुलाई, 2023 से होगी और 31 अगस्त, 2023 को सावन के दिन खत्म हो जाएंगे. सावन (Shravan) कुल 58 दिनों का होगा जिसमें अधिकमास के दिन 18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच होंगे.

निम्न उन व्रत और त्योहारों की सूची दी गई है जो सावन में पड़ रहे हैं. 

सावन सोमवार में पड़ने वाले व्रत त्योहार 

6 जुलाई -    संकष्टी चतुर्थी
13 जुलाई - कामिका एकादशी
14 जुलाई - प्रदोष व्रत 
15 जुलाई - मासिक शिवरात्रि
16 जुलाई - कर्क संक्रांति
17 जुलाई - श्रावण अमावस्या
29 जुलाई - पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई - प्रदोष व्रत 
1 अगस्त - पूर्णिमा व्रत 
4 अगस्त - संकष्टी चतुर्थी
12 अगस्त - परम एकादशी
13 अगस्त - प्रदोष व्रत
14 अगस्त - मासिक शिवरात्रि
16 अगस्त - अमावस्या
17 अगस्त - सिंह संक्रांति
19 अगस्त - हरियाली तीज
21 अगस्त - नाग पंचमी
27 अगस्त - श्रावण पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त - प्रदोष व्रत
29 अगस्त, मंगलवार    ओणम/थिरुवोणम
30 अगस्त - रक्षा बंधन
31 अगस्त - श्रावण पूर्णिमा 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Jet Set Go: एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान और भूमि पेडनेकर