• होम
  • ज्योतिष
  • जुलाई में शनि हो रहे वक्री, कई राशियों को होगा आर्थिक लाभ, क्या कहती है आपकी राशि, जानें यहां

जुलाई में शनि हो रहे वक्री, कई राशियों को होगा आर्थिक लाभ, क्या कहती है आपकी राशि, जानें यहां

वक्री शनि के प्रभाव से कारोबार में लाभ होने के आसार बन रहे हैं. नौकरी में बेहतर ऑफर मिलने के भी योग बन रहे हैं. शनि के इस वक्री चाल का सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा.

Edited by Updated : July 03, 2025 8:06 AM IST
जुलाई में शनि हो रहे वक्री, कई राशियों को होगा आर्थिक लाभ, क्या कहती है आपकी राशि, जानें यहां
मेष राशि वाले लोगों के लिए यह महीना काफी लाभकारी साबित होगा.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Saturn transit 2025 : ग्रह हर वक्त अपनी एक निश्चित चाल में चलते रहते हैं. कुछ ग्रह हर महीने अपनी राशि बदलते हैं, तो कुछ एक साल में. इसी तरह उनकी चाल भी बदलती रहती है. कभी वे सीधी चाल चलते हैं, तो कभी वक्री हो जाते हैं. 13 जुलाई 2025 को शनिदेव वक्री हो रहे हैं. शनिदेव मीन राशि में वक्री हो रहे हैं. शनि 28 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे. ऐसे में 138 दिनों तक शनि की इस वक्री चाल का जीवन के कई क्षेत्रों पर प्रभाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, आर्थिक स्थिति के लिहाज से भी शनि की यह चाल बेहतर साबित होने जा रही है. वक्री शनि के प्रभाव से कारोबार में लाभ होने के आसार बन रहे हैं. नौकरी में बेहतर ऑफर मिलने के भी योग बन रहे हैं. शनि के इस वक्री चाल का सभी 12 राशियों पर असर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं, आपकी राशि पर शनि की इस चाल का क्या प्रभाव होगा.

मेष राशि

मेष राशि वाले लोगों के लिए यह महीना काफी लाभकारी साबित होगा. धन-संपत्ति के लिहाज से भी समय आपके लिए बेहतर है. कार्यक्षेत्र में भी आपको लाभ होगा. पुराने निवेश से भी लाभ हो सकता है. ट्रांसफर और प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए भी यह समय अच्छा है. व्यापार में निवेश से लाभ होगा. अगर आप साझेदारी के काम से जुड़े हैं, तो उसमें पूरी पारदर्शिता रखें. अभी आय के नए स्रोत भी बन सकते हैं. बैंक से लोन मिलने में भी आसानी होगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए यह समय थोड़ा सोच-समझकर चलने की जरूरत है. आपको आर्थिक मामलों में भी पूरी सावधानी बरतनी होगी. नौकरीपेशा लोगों को दबाव का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि धीरे-धीरे स्थिति में सुधार के भी आसार बन रहे हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. अभी पुराने निवेश से आपको लाभ मिल सकता है. बिजनेस में किए गए खर्च भी लाभकारी साबित होंगे. हालांकि, अभी आपको खर्चों में सामंजस्य बनाकर चलना होगा, अन्यथा परेशानी हो सकती है.

सिंह राशि

सिंह राशि वाले लोगों के लिए समय लाभकारी नजर आ रहा है. इस अवधि में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. रियल एस्टेट और भूमि से जुड़े मामले भी आपके लिए लाभकारी साबित होंगे. अभी आपका फंसा हुआ धन भी मिल सकता है.

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह लाभकारी साबित होगा. आपको नई नौकरी का भी ऑफर मिल सकता है. अगर कहीं निवेश करना हो, तो सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं. अन्यथा आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा है. आर्थिक लाभ होगा. नौकरी और व्यापार में भी आपको बेहतर लाभ मिल सकते हैं. अगर आप व्यापार में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको लाभ मिल सकता है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले लोगों को इस अवधि में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. बिजनेस में एक से ज्यादा लोगों से जुड़ सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय सतर्क रहने वाला है. पेट से जुड़ी समस्या का ध्यान रखें.

धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों को इस अवधि में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. धन-संपत्ति से जुड़े मामलों में कोई भी निर्णय लेते समय सावधानी बरतें. व्यापार में भी आपको ध्यान रखना होगा. अभी आपको अचानक से धन लाभ भी हो सकता है.

मकर राशि

मकर राशि वाले लोगों की बात करें, तो अभी आपको सावधानी के साथ कदम उठाने होंगे. थोड़े उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ सकता है. लोन आदि के लिए भी यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं. अभी आप पर काम का दबाव भी हो सकता है. आय के नए स्रोत के साथ ही प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं.

मीन राशि

मीन राशि वाले लोगों की बात करें, तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको कोई बड़ा वर्क ऑर्डर भी मिल सकता है. यात्रा में आपको नुकसान हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश से आपको लाभ होगा.