• होम
  • ज्योतिष
  • मेष में बनेगी शुक्र और राहु की युति, क्या होगा आप पर प्रभाव, जानिए यहां

मेष में बनेगी शुक्र और राहु की युति, क्या होगा आप पर प्रभाव, जानिए यहां

Rahu-Shukra Yuti: राहु और शुक्र अपनी स्थिति और राशि परिवर्तन से अन्य राशियों को भी प्रभावित कर सकते हैं. यहां जानिए किन राशियों के लिए कैसी साबित होगी यह युति. 

Edited by Updated : February 21, 2023 12:11 PM IST
मेष में बनेगी शुक्र और राहु की युति, क्या होगा आप पर प्रभाव, जानिए यहां
Zodiac Signs: राशियों पर राहू-शुक्र युति का पड़ेगा असर. 
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: शुक्र एक वैभवशाली शुभ ग्रह है. यदि कुंडली में अच्छा है तो धन, ऐश्वर्य, लाभ, सम्मान और प्रेम सबकुछ मिलता है. लेकिन, यदि कुंडली शुक्र की युति के पाप प्रभाव किसी ग्रह जैसे केतु, राहु या मंगल के साथ हो जाती है, तो एक अलग तरह का प्रभाव शुक्र (Shukra Grah) देने लगता है. ऐसी ही एक युति मेष में 12 मार्च 2023 से बनेगी. इस दिन मेष राशि में शुक्र और राहु की युति बन रही है. अलग-अलग राशियों के प्रेम जीवन पर इसका गहरा प्रभाव होने वाला है. यह युति 6 अप्रेल तक मेष राशि में बनेगी. जानते हैं किस राशि पर मेष (Aries) में बन रही राहु-शुक्र की युति क्या प्रभाव देगी. 

राहु-शुक्र की युति का राशियों पर प्रभाव 


मेष राशि

हो सकता है कि मेष राशि के लोग राहु-शुक्र की युति के कारण किसी के आकर्षण में आ सकते हैं. यह आकर्षण आपके लिए शायद अच्छा ना हो. आप इस समय कुछ ज्यादा ही रोमांटिक बने रहेंगे. कोई रोमांटिक यात्रा भी कर सकते हैं. प्रेम को लेकर आप कुछ असमंजस में पड़ सकते हैं.


वृषभ राशि 

राहु-शुक्र की युति के कारण किसी नए रिश्ते को लेकर आप गलतफहमी में रहेंगे. आप का खुद पर नियंत्रण नहीं रहेगा. इस दौरान आपको कोई पुरानी यादें भी परेशान कर सकती हैं. आप सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रिय से संपर्क साधने की ज्यादा कोशिश करेंगे.


मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए राहु और शुक्र की युति कुछ हद तक ठीक रहेगी. आपके कुछ नए रिश्ते बन सकते हैं, हालांकि इन रिश्तों को कितना आगे तक ले जाना है यह आपको ही तय करना होगा. प्रेमजीवन में मतभेद दूर होंगे.


कर्क राशि 

कर्क राशि (Cancer) के लिए राहु और शुक्र की युति सामान्य से अच्छी रहेगी. कार्यस्थल पर आपकी किसी से मीठी तकरार भी हो सकती है या आप वहां किसी के आकर्षण में भी आ सकते हैं. हो सकता है इस समय के दौरान आप किसी को अपने दिल की बात भी बता पाएं.

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए मेष राशि में राहु और शुक्र की युति कुछ सामान्य ही फलदायक होगी. प्रेम जीवन में सफल होने के लिए आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आप अपने प्रिय के साथ किसी रोमांटिक यात्रा पर जाने का भी मूड बना सकते हैं.


कन्या राशि

कन्या राशि (Virgo) के लिए राहु और शुक्र का मिलन थोड़ा मुश्किल समय हो सकता है. इस दौरान आपकी वाणी कठोर हो सकती है. अपने प्रिय के साथ बाहर जाते समय या वाहन चलाते समय आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल करना चाहिए, नहीं तो बहस बढ़ सकती है और इस कारण दुर्घटना भी हो सकती है.


तुला राशि 

तुला राशि के लिए राहु और शुक्र की युति का समय रोमांस से भरा रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपके विचार मिलेंगे और पुराने मतभेद दूर हो जाएंगे. हालांकि, ध्यान रखें आप अपने विचार अपने प्रिय पर थोपने से बचें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लिए राहु-शुक्र का मिलन काफी हद तक अच्छा रहेगा. वृश्चिक राशि के लोगों का प्रेम जीवन निखर जाएगा. हो सकता है प्रेम को लेकर उनकी तलाश भी पूरी हो जाए, लेकिन इस दौरान आप गलत विचारों के आकर्षण में ज्यादा रहेंगे.

धनु राशि 

राहु-शुक्र की मेष राशि में बन रही युति धनु राशि के लिए सामान्य से अच्छी रहेगी, लेकिन फिर भी किसी रिश्ते को लेकर आपको घर वालों की, विशेष रूप से माता की, सहमति मिल सकती है. प्रेम जीवन के लिए आपसी बातचीत आपको करते रहना चाहिए.


मकर राशि 

राहु-शुक्र की युति आपके पराक्रम को बढ़ाएगी. आप अपने प्रेमी के साथ किसी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं. रिश्ते को लेकर एकदम से आगे नहीं बढ़ें, नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है. प्रेम जीवन में त्याग के लिए तैयार रहें.


कुंभ राशि

शुक्र-राहु की मेष राशि में युति आपके और आपके जीवनसाथी के लिए अच्छा समय लेकर आएगी। हालांकि, इस दौरान आप मतभेदों को भूलेंगे और विवादों पर इसे जाने दो वाला नजरिया रखेंगे, जो आपके लिए फायदेमंद होगा. इस समय हो सकता है किसी बात को लेकर आप धैर्यहीन रहें. दोनों ग्रह आपको विशेष लाभ दे सकते हैं. धीरे-धीरे आपके जीवन से गलत विचार और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) दूर हो सकती है.


मीन राशि

शुक्र-राहु की युति के कारण आप अपने प्रिय पर ज्यादा ध्यान देंगे, लेकिन प्रेम जीवन की समस्याएं ठीक से नहीं सुलझा पाएंगे. आप अपने रिलेशनशिप के साथ समाज में अपने स्टेटस को ठीक करने में ज्यादा समय लगाएंगे. आपकी रिलेशनशिप को लेकर परिवार के लोगों का उतना सपोर्ट नहीं मिलेगा, जितना आप चाहते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)