
Putrada Ekadashi 2025 Upay: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति विधि विधान से एकादशी पर पूजा-व्रत करता है, उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं. पंचांग के अनुसार, फिलहाल पौष महीना चल रहा है और इस माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है. इस साल 30 दिसंबर को पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. अगर इस दिन कुछ सरल उपाय किए जाएं, तो शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 3 उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें पुत्रदा एकादशी पर करके आप भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं. साथ ही इनसे आपके जीवन में आ रही परेशानियां और संकट भी दूर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: रिश्ते को टूटने से बचाना है तो कुंडली में शनि को करें मजबूत, आजमाएं ये 3 आसान उपाय
1. पान के पत्ते का उपाय
पुत्रदा एकादशी पर आप एक पान का पत्ता लें और उसपर 'ॐ विष्णवे नमः' मंत्र लिख दें. अब इस पत्ते को भक्ति भाव से भगवान विष्णु को अर्पित कर दें और फिर पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बनाए रखते हैं. आप पूजा के बाद इस पत्ते को अपनी तिजोरी में रख सकते हैं. इससे आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सकती है.
2. पंचामृत से करें अभिषेक
अगर आपको करियर में तरक्की और जॉब में प्रमोशन चाहिए तो आप पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें. इससे जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं और जीवन की समस्याएं भी दूर हो जाती हैं. साथ ही मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए भी आप ये उपाय कर सकते हैं.
3. तुलसी के पास जलाएं घी का दीपक
पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आप तुलसी के पास घी का दीपक जला सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और आर्थिक समस्याएं भी दूर हो जाती हैं. साथ ही घर में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए भी तुलसी के पास दीपक जलाना बहुत लाभकारी माना जाता है.
पुत्रदा एकादशी कि तिथि
पंचांग के अनुसार पौष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 30 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 31 दिसंबर की सुबह 5 बजे होगा. इसके चलते पुत्रदा एकादशी 30 दिसंबर को मनाई जाएगी.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.