
Paush Purnima 2026: नया साल 2026 शुरू होते ही एक बहुत खास मौका आ रहा है. साल की शुरुआत पौष पूर्णिमा से हो रही है, जो अपने आप में शुभ मानी जाती है. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान (Paush purnima hindu festival donation importance), स्नान और छोटा सा पुण्य काम भी बड़ा फल (Paush purnima 2026 donation benefits) देता है. अगर आप चाहते हैं कि पूरे साल पैसों की तंगी न हो, घर में सुख-शांति बनी रहे, काम में रुकावट न आए, तो पौष पूर्णिमा के दिन राशि के हिसाब से दान (Paush purnima zodiac wise donation remedies) जरूर करें. इसमें पूरे साल खुशियां ही खुशियां रहेंगी.
यह भी पढ़ें:- अगर समझ लीं ये 2 बातें, तो बदल जाएगा आपका पूरा जीवन, जानें Premanand Maharaj की गांठ बांध लेने वाली सीख
पौष पूर्णिमा 2026 कब है (Paush Purnima in 2026 Date)
तिथि शुरू- 2 जनवरी 2026, शाम 6:53 बजे
तिथि समाप्त- 3 जनवरी 2026, दोपहर 3:32 बजे
स्नान-दान का दिन- 3 जनवरी 2026 (उदय तिथि के अनुसार)
पौष पूर्णिमा पर दान क्यों खास माना जाता है (Paush Purnima Donation Importance)
इसी दिन से माघ स्नान की शुरुआत भी मानी जाती है. सुबह स्नान करके दान करना ज्यादा अच्छा रहता है. मान्यता है कि पौष पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी जल्दी खुश होती हैं, पुराने अटके काम चलने लगते हैं और घर में बरकत टिकती है. ध्यान रखें कि दान सच्चे मन से ही दान करना चाहिए और दान सिर्फ जरूरतमंद को करें.
राशि अनुसार क्या दान करें (Zodiac Sign Donation on Paush Purnima)
मेष राशि (Aries)
अगर आपकी राशि मेष है तो लाल कपड़ा, मसूर दाल या कोई लाल फल दान करें. इससे हिम्मत बढ़ती है और पैसों की परेशानी कम होती है.
वृषभ राशि (Taurus)
चावल, दूध से बनी मिठाई या कंबल दान करें. इससे घर में आराम और सुविधाएं बढ़ती हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
हरी मूंग दाल, हरी सब्जी या कॉपी-पेन दान करें. काम और पढ़ाई में फोकस बढ़ता है.
कर्क राशि (Cancer)
दूध, चावल या सफेद मिठाई दान करें. मन शांत रहता है और घर का माहौल अच्छा रहता है.
सिंह राशि (Leo)
गेहूं, गुड़ या तांबे की छोटी चीज दान करें. मान-सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ता है.
कन्या राशि (Virgo)
हरी मूंग या घी दान करें. सेहत में सुधार और काम में तरक्की मिलती है.
तुला राशि (Libra)
सफेद कपड़ा, इत्र या चावल दान करें. धन से जुड़ी परेशानी कम होती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
गुड़, मसूर दाल या लाल कपड़ा दान करें. रुके हुए काम आगे बढ़ने लगते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
चना दाल, केला या पीला कपड़ा दान करें. घर में खुशियां और तरक्की आती है.
मकर राशि (Capricorn)
काले तिल, सरसों का तेल या कंबल दान करें. काम में आ रही रुकावटें धीरे-धीरे हटती हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
काला कंबल या तिल दान करें. इससे पैसों की चिंता कम होती है.
मीन राशि (Pisces)
चना दाल या पीली मिठाई दान करें. इससे फिजूल खर्च और नुकसान से बचाव होता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.