• होम
  • ज्योतिष
  • New Year 2026 Remedies: नए साल में मूलांक के अनुसार करें जय मदान के बताए ये आसान उपाय, सुख समृद्धि से भरा होगा साल

New Year 2026 Remedies: नए साल में मूलांक के अनुसार करें जय मदान के बताए ये आसान उपाय, सुख समृद्धि से भरा होगा साल

जय मदान के अनुसार, 2026 में सूर्य की ऊर्जा सबसे प्रभावशाली रहेगी. सूर्य को आत्मा, सम्मान, सरकारी काम, नेतृत्व और आत्मबल का कारक माना जाता है.

Written by Updated : December 26, 2025 2:51 PM IST
New Year 2026 Remedies: नए साल में मूलांक के अनुसार करें जय मदान के बताए ये आसान उपाय, सुख समृद्धि से भरा होगा साल
मूलांक के अनुसार करें जय मदान के बताए ये आसान उपाय
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

New Year 2026 Remedies: नया साल 2026 आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और लोग अभी से ये जानने को उत्सुक हैं कि आने वाला साल उनके लिए क्या लेकर आएगा. इसी बीच आध्यात्मिक गुरु और न्यूमरोलॉजी एक्सपर्ट जय मदान का कहना है कि साल 2026 सूर्य का वर्ष (Year Of Sun 2026) होने वाला है. उनके अनुसार. ये साल आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, सफलता और पहचान दिलाने वाला रहेगा. यदि इस वर्ष सूर्य (Sury Ke Upay) को मजबूत किया जाए, तो भाग्य का साथ अपने आप मिल सकता है.

वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिर्विद से जानें

क्यों खास है 2026 सूर्य का साल? (Why 2026 Is the Year of the Sun)

जय मदान के अनुसार, 2026 में सूर्य की ऊर्जा सबसे प्रभावशाली रहेगी. सूर्य को आत्मा, सम्मान, सरकारी काम, नेतृत्व और आत्मबल का कारक माना जाता है. जिन लोगों का सूर्य कमजोर होता है. उन्हें जीवन में बार-बार रुकावटों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में 2026 सूर्य से जुड़े उपाय करके करियर, धन और आत्मविश्वास को मजबूत किया जा सकता है. न्यूमरोलॉजी के अनुसार इस साल अपने मूलांक के अनुसार उपाय करना बेहद लाभकारी रहेगा.

मूलांक 1 वालों के लिए सूर्य उपाय (Remedy for Number 1)

अगर आपका मूलांक 1 है, तो आपको रोज सुबह तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा गुड़ मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. ये उपाय आत्मविश्वास बढ़ाने और नेतृत्व क्षमता मजबूत करने में मदद करता है.

मूलांक 2 वालों के लिए विशेष उपाय (Remedy for Number 2)

मूलांक 2 वालों को सोमवार के दिन शिवलिंग पर गुड़ अर्पित करना चाहिए. इससे मानसिक शांति मिलती है और सूर्य से जुड़ी कमजोरियां दूर होती हैं.

मूलांक 3 वालों के लिए ऊर्जा बढ़ाने का उपाय (Remedy for Number3)

मूलांक 3 वाले लोग गुड़ और हल्दी को भूनकर रोज सुबह सेवन करें. ये उपाय स्वास्थ्य, आत्मबल और सकारात्मक सोच को बढ़ाता है.

मूलांक 4 वालों के लिए आध्यात्मिक उपाय (Remedy for Number 4)

मूलांक 4 वालों को नियमित रूप से आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में स्थिरता आती है.

मूलांक 5 वालों के लिए श्रीराम उपाय (Remedy for Number 5)

यदि आपका मूलांक 5 है. तो आपको हरे रंग के पेन से श्री राम लिखना चाहिए. जय मदान के अनुसार. श्रीराम सूर्यवंशी थे, इसलिए ये उपाय सूर्य को मजबूत करता है.

मूलांक 6 वालों के लिए सूर्य अर्घ्य उपाय (Remedy for Number 6)

मूलांक 6 वालों को सूर्य को जल अर्पित करते समय उसमें लाल फूल जरूर डालना चाहिए. इससे आकर्षण, मान-सम्मान और धन में वृद्धि होती है.

मूलांक 7 वालों के लिए धन उपाय (Remedy for Number 7)

मूलांक 7 वाले लोग अपने वॉलेट में गोल्डन रंग का कपड़ा रखें. ये उपाय आर्थिक स्थिरता और भाग्य का साथ दिलाता है.

मूलांक 8 वालों के लिए तांबे का उपाय (Remedy for Number 8)

मूलांक 8 वालों को छेद वाला तांबे का सिक्का अपने पास रखना चाहिए. इससे शनि और सूर्य के बीच बैलेंस बनता है और रुकावटें कम होती हैं.

मूलांक 9 वालों के लिए शक्ति उपाय (Remedy for Number 9)

मूलांक 9 वालों को तांबे का कड़ा पहनना चाहिए. ये उपाय आत्मविश्वास, साहस और निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)