
How will the year 2026 be for Taurus: वर्ष 2026 वृषभ राशि के जातकों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस वर्ष आपकी राशि के स्वामी शुक्र और शुभ ग्रह गुरु (बृहस्पति) दोनों के गोचर का सीधा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेगा. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार 2026 स्थिर प्रगति, आर्थिक मजबूती और पारिवारिक संतुलन का वर्ष सिद्ध हो सकता है. आइए ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से जानते हैं मेष राशि के लिए 2026 का संपूर्ण वार्षिक राशिफल.
स्वास्थ्य कैसा रहेगा?
शुक्र और गुरु दोनों का अनुकूल प्रभाव स्वास्थ्य के लिए राहत लेकर आएगा. वर्ष की शुरुआत में शारीरिक ऊर्जा अच्छी रहेगी. गुरु के प्रभाव से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी. वहीं, शुक्र मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक रहेगा. हालांकि, वर्ष के मध्य में वजन, शुगर, थायरॉइड और गले से संबंधित समस्याएं उभर सकती हैं. योग, संतुलित आहार और मीठे व तले हुए भोजन में संयम आवश्यक रहेगा.
नौकरी और करियर कैसा रहेगा?
2026 में गुरु का गोचर करियर में विस्तार के अवसर देगा. नौकरीपेशा वृषभ जातकों के लिए प्रमोशन, वेतन वृद्धि या नई जिम्मेदारी मिलने के योग बनते हैं. शुक्र का प्रभाव कार्यस्थल पर आपकी छवि को आकर्षक और प्रभावशाली बनाएगा. बैंकिंग, शिक्षा, प्रशासन, फैशन, कला और कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है. वर्ष का दूसरा भाग करियर के लिहाज से अधिक अनुकूल रहेगा.
व्यापार और धन
व्यवसायियों के लिए यह वर्ष आर्थिक मजबूती का संकेत देता है. गुरु का गोचर धन विस्तार और नए अवसर लेकर आएगा, जबकि शुक्र व्यापार में सौंदर्य, लग्जरी और कस्टमर बेस बढ़ाने में मदद करेगा. रियल एस्टेट, कृषि, डेयरी, वस्त्र, ज्वेलरी और सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े व्यापार में लाभ के योग हैं. साझेदारी में पारदर्शिता रखें और बड़े निवेश वर्ष के उत्तरार्ध में करना अधिक शुभ रहेगा.
प्रेम और निजी जीवन कैसा रहेगा?
शुक्र के प्रभाव से प्रेम और दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं, विशेषकर वर्ष के मध्य से अंत तक. गुरु का गोचर रिश्तों में समझ, विश्वास और स्थायित्व लाएगा. विवाहित जीवन में तालमेल अच्छा रहेगा, हालांकि अहंकार और जिद से बचना आवश्यक होगा. जीवनसाथी का सहयोग मानसिक संबल प्रदान करेगा.
पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा?
गुरु के शुभ प्रभाव से पारिवारिक वातावरण सकारात्मक रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. घर में धार्मिक अनुष्ठान या मांगलिक कार्य के योग भी बनते हैं. माता-पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी, लेकिन कुल मिलाकर पारिवारिक जीवन संतुलित रहेगा.
उपाय
हर शुक्रवार मीठी खीर का भोग मां लक्ष्मी को जरूर लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)