
New Year 2026 Mantra: नया साल 2026 हर किसी के लिए नई उम्मीद, नई शुरुआत और बेहतर भविष्य का संदेश लेकर आ रहा है. ऐसे में लोग चाहते हैं कि साल का पहला दिन शुभ हो और पूरे साल पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नए साल के पहले दिन पूजा-पाठ और मंत्र जाप करने से मन, शरीर और घर का वातावरण शुद्ध होता है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग मंदिर दर्शन, व्रत और मंत्रों के साथ साल की शुरुआत करते हैं. साल 2026 का पहला दिन गुरुवार को पड़ रहा है और इसी दिन प्रदोष व्रत भी है, जो इस दिन को और खास बनाता है. अगर ये दिन सही मंत्रों के साथ शुरू किया जाए, तो माना जाता है कि पूरे साल देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
यह भी पढ़ें:- अगर समझ लीं ये 2 बातें, तो बदल जाएगा आपका पूरा जीवन, जानें Premanand Maharaj की गांठ बांध लेने वाली सीख
भगवान शिव के मंत्र (Lord Shiva Mantras)
प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. नए साल और प्रदोष व्रत के संयोग में शिव मंत्रों का जाप विशेष फल देता है. मान्यता है कि शिव मंत्रों से मानसिक शांति मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
ॐ नमः शिवाय.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥.
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥.
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्। सदा वसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि॥.
भगवान गणेश के मंत्र (Lord Ganesha Mantras)
किसी भी शुभ काम से पहले गणेश जी का स्मरण जरूरी माना जाता है. नए साल के दिन इनके मंत्रों का जाप करने से विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं.
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि। तन्नो बुद्धिः प्रचोदयात्॥.
ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥.
ॐ गं गणपतये नमः.
श्री गणेशाय नमः.
विष्णु जी के मंत्र (Lord Vishnu Mantras)
गुरुवार भगवान विष्णु का दिन माना जाता है. नए साल के पहले दिन विष्णु मंत्रों से घर में स्थिरता और सुख-शांति आती है.
ॐ नमो नारायणाय.
ॐ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥.
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय.
मां लक्ष्मी के मंत्र (Goddess Lakshmi Mantras)
धन और समृद्धि के लिए लक्ष्मी मंत्रों का जाप बेहद शुभ माना जाता है. नए साल पर ये मंत्र आर्थिक मजबूती का आशीर्वाद देते हैं.
ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः.
ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुप्रियायै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्॥.
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद
ॐ महालक्ष्मी नमः.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.