• होम
  • ज्योतिष
  • 6, 15 या 24 तारीख को जन्मा है बच्चा तो एक्सपर्ट से जानिए कैसी होती है इनकी ज‍िंदगी, क‍िस श्रेत्र में म‍िलती है शोहरत

6, 15 या 24 तारीख को जन्मा है बच्चा तो एक्सपर्ट से जानिए कैसी होती है इनकी ज‍िंदगी, क‍िस श्रेत्र में म‍िलती है शोहरत

मूलांक 6 सुंदरता, एनर्जी, धन और लग्जरी लाइफ का प्रतीक है. इस मूलांक में जन्मे बच्चे न सिर्फ आकर्षक होते हैं, बल्कि जीवन में सुख सुविधाओं और सफलता का भी भरपूर आनंद लेते हैं.

Edited by Updated : December 26, 2025 3:15 PM IST
6, 15 या 24 तारीख को जन्मा है बच्चा तो एक्सपर्ट से जानिए कैसी होती है इनकी ज‍िंदगी, क‍िस श्रेत्र में म‍िलती है शोहरत
मूलांक 6 वाले लोग जीवन में आराम और खूबसूरती को खास महत्व देते हैं.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Moolank 6: अंक ज्योतिष में मूलांक 6 को बेहद खास माना जाता है. ये शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है. जो लव, ब्यूटी, लग्जरी और ऐशो आराम का कारक है. हाल के वर्षों में ये भी देखने को मिला है कि कई मशहूर एक्ट्रेस जैसे कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, अथिया शेट्टी और अनुष्का शर्मा ने अपने बच्चों को ऐसे दिनों में जन्म दिया. जिनका मूलांक 6 (Moolank 6 me janme bacche) बनता है. एस्ट्रोलॉजर निधि जैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि इस मूलांक में जन्मे बच्चे सुंदर, एनर्जेटिक होते हैं और आगे चलकर रिच और लग्जरी लाइफ जीते हैं.

वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिर्विद से जानें


क्या होता है मूलांक 6 (What is Moolank 6)


जिन लोगों की जन्मतिथि 6, 15 या 24 होती है. उनका मूलांक 6 माना जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार ये मूलांक शुक्र ग्रह के प्रभाव में होता है. शुक्र सुख-सुविधा, आर्ट्स, फैशन, प्रेम और अट्रेक्शन का प्रतीक है. इसलिए मूलांक 6 वाले लोग जीवन में आराम और खूबसूरती को खास महत्व देते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV


मूलांक 6 वाले लोगों की प्रमुख खूबियां (Key Qualities of People with Moolank 6)


मूलांक 6 के लोग स्वभाव से बेहद अट्रैक्टिव और मिलनसार होते हैं. इनके चेहरे पर एक अलग ही चमक होती है. जो लोगों को अपनी ओर खींचती है. ये लोग एनर्जेटिक होते हैं और किसी भी काम को पूरे मन से करते हैं. इन्हें सजना संवरना, अच्छे कपड़े पहनना और सुंदर चीजों से घिरे रहना पसंद होता है.

अमीरी और लग्जरी लाइफ का योग (Wealth and Luxury Life)


न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक 6 के बच्चों का जीवन अक्सर सुख समृद्धि से भरा होता है. इन्हें पैसों की कमी कम ही देखने को मिलती है. ये लोग मेहनत के साथ साथ किस्मत का भी पूरा साथ पाते हैं. महंगी चीजें, आरामदायक घर, लग्जरी कार और अच्छा लाइफस्टाइल इनके जीवन का हिस्सा बन जाते हैं.
 

करियर और सफलता (Career and Success)
न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक 6 वाले लोग कला, फैशन, फिल्म, म्यूजिक, डिजाइन, होटल मैनेजमेंट और ब्यूटी इंडस्ट्री में खास सफलता पाते हैं. इनमें क्रिएटिविटी कूट कूटकर भरी होती है. लोग इनके काम की तारीफ करते हैं और ये जल्दी पहचान बना लेते हैं.

रिश्ते और पारिवारिक जीवन (Relationships and Family Life)
ये लोग रिश्तों को बहुत अहमियत देते हैं. परिवार और दोस्तों के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं. प्रेम और रोमांस इनके जीवन का अहम हिस्सा होता है. जिससे इनकी मैरिड लाइफ भी अक्सर सुखद रहती है.