
Mercury transit 2025: ग्रह हमेशा गतिमान रहते हैं और इस दौरान समय-समय पर वे नक्षत्र और राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के इस राशि और नक्षत्र परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव देखने को मिलता है. इसी क्रम में ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह 30 अगस्त को एक ही दिन नक्षत्र और राशि परिवर्तन कर रहे हैं. बुध का यह संयोग करीब 10 वर्षों बाद बना है. 30 अगस्त को बुध मघा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं और उसी दिन बुध सिंह राशि में भी प्रवेश कर चुके हैं.
सिंह राशि में पहले से सूर्य मौजूद हैं. ऐसे में सिंह राशि में बुध और सिंह की युति से बुधादित्य योग भी बन रहा है. बुध के इस नक्षत्र और राशि परिवर्तन के कई शुभ प्रभाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान कुछ राशियों को काफी लाभ मिलेगा. गोचर की इस अवधि में नौकरी में प्रमोशन होगा और आय में वृद्धि भी नजर आएगी. आइए जानते हैं, आपकी राशि के लिए कैसा होगा बुध का यह गोचर?
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए बुध का यह गोचरअच्छा रहेगा. इस दौरान आपके रिश्ते बेहतर होंगे. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. प्रेम विवाह करने में भी सफलता मिलेगी. सरकारी नौकरी प्राप्त करने में सफलता मिल सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है.
वृषभ राशि
बुध का यह गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा. रिश्ते बेहतर होंगे. परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. रियल एस्टेट में निवेश से आपको लाभ मिल सकता है. लंबे समय से अटकी करियर की योजनाओं को गति मिलेगी. आप किसी लग्जरी वस्तु की भी खरीदारी कर सकते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. रिश्ते भी बेहतर रहेंगे. प्रोपर्टी से जुड़े मामले भी अच्छे रहेंगे. अभी आपको घर या मकान खरीदने में भी सफलता मिल सकती है. माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें.
Pitru Paksha 2025 Calendar: 7 या 8 आखिर कब से शुरू होगा पितृपक्ष, देखें पूरा श्राद्ध कैलेंडर सिर्फ एक क्लिक में
कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. बुध के नक्षत्र परिवर्तन और बुधादित्य योग के प्रभाव में कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति बेहतर होगी. आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी, जिससे आपको जीवन भी सुखमय होगा. करियर में भी सफलता के योग हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों के लिए भी बुध के गोचर की यह अवधि सकारात्मक रहेगी. प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे. अविवाहितों के विवाह के योग बन सकते हैं. जीवनसाथी के लिए समय अच्छा रहेगा. व्यापारियों के लिए समय अच्छा है. आय के नए स्रोत भी मिल सकते हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले लोगों के लिए बुध का यह गोचर कुछ खास नहीं रहेगा. इस अवधि में आपकी काफी भागदौड़ हो सकती है. यात्रा से लाभ होगा. विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है. अभी किसी को पैसा उधार देंगे, तो वह फंस सकता है.
तुला राशि
बुध के प्रभाव से तुला राशि वाले लोगों की आय बेहतर हो सकती है. हालांकि, संतान के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे. अभी आपको विरोधी भी आपका साथ देंगे. अभी आपके निर्णय भी अच्छे रहेंगे.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए बुध का यह गोचर अच्छा रहेगा. अभी परिवार में मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं. इस अवधि में आपके व्यापार में उन्नति होगी. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है.
September 2025 Calendar: कब से शुरु होगा पितृपक्ष और कब है नवरात्रि, देखें सितंबर 2025 का पूरा कैलेंडर
धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों की बात करें, तो यह समय रिश्ते के लिए अच्छा रहेगा. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. अविवाहितों के विवाह को लेकर बातचीत चल सकती है. इस अवधि में आपको भाग्य का साथ मिलेगा. धर्म-आध्यात्म के प्रति भी आपकी रूचि होगी.
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए बुध का नक्षत्र और राशि परिवर्तन सकारात्मक साबित होगा. यह अवधि आपके लिए लाभकारी साबित होगा. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आपके संपर्क बढ़ेंगे. विदेशों से भी लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं.
कुंभ राशि
बुध के प्रभाव से कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद आपको सफलता मिल सकती है. साझेदारी में व्यापार से आपको लाभ होगा. सरकारी कार्यों में भी सफलता मिलेगी. अभी आपको ससुराल पक्ष से भी सपोर्ट मिल सकता है.
मीन राशि
मीन राशि वाले लोगों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव वाला साबित हो सकता है. इस अवधि में आपके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान किसी के साथ लेन-देन से भी परहेज करने की जरूरत है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)