
Makar Sankranti 2026 Shubh Yog: इस वक्त देशभर में मकर संक्रांति की तैयारी चल रही है. देश में हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को उस समय में मनाया जाता है, जब सूर्य देव धनु राशि को छोड़कर शनि की राशि मकर में प्रवेश करते हैं. इस पावन अवसर पर श्रद्धालु सुबह-सुबह पवित्र नदियों में स्नान करने पहुंचते हैं और सूर्यदेव को नमस्कार कर मां गंगा की श्रृद्धा भाव से पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन स्नान करना बहुत फलदायी होता है. इस बार इन तीन राशियों को शनिदेव का आशीर्वाद मिलने वाला है, जिससे इन राशियों के लोगों की किस्मत चमकने वाली है.
यह भी पढ़ें: शनि-शुक्र बनाएंगे दुर्लभ योग, मेष समेत इन 3 राशियों बदल सकता है भाग्य, जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा
मकर संक्रांति पर बन रहे शुभ योग
मान्यता है कि मकर संक्रांति पर सूर्य भगवान की पूजा करने से जीवन में ऊर्जा का संचार होता है. स्वास्थ्य और लंबी उम्र का वरदान मिलता है. इस खास दिन दान-पुण्य, तप और सेवा करना शुभ माना जाता है. कहा जा रहा है कि इस बार मकर संक्रांति बहुत शुभ है, क्योंकि इस दिन सूर्य देव शनि की राशि में प्रवेश करने वाले हैं और इस राशि के जातकों को इसका खूब लाभ मिल सकता है. न्याय के देवता शनिदेव इस मकर संक्रांति इन राशि वाले जातकों पर खूब कृपा बरसाने वाले हैं. चलिए जानते हैं किन राशियों के लिए शुभ संकेत दे रही इस बार मकर संक्रांति.
1. मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए मकर संक्रांति बहुत खुशियां और सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकती है. मेष राशि वालों को जीवन में नई दिशा मिल सकती है. फ्यूचर प्लान और निवेश से जुड़ी योजनाओं पर विचार कर सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी और साथ ही दान-पुण्य का अवसर भी मिलेगा. इस मकर संक्रांति आय के नए रास्ते भी खुलेंगे, लेकिन इस दौरान मेष राशि वालों को अपने शब्दों पर संयम और क्रोध पर काबू करना होगा, क्योंकि मेहनत का फल मिलने के पूरे योग हैं. इस दिन काले रंग की वस्तु दान करना लाभकारी हो सकता है.
2. तुला राशि
इस मकर संक्रांति तुला राशि वालों के लिए भी शुभ संकेत नजर आ रहे हैं. शनिदेव की कृपा से धन के योग बन रहे हैं. परिवार और ससुराल से सहयोग मिल सकता है. साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों पर गुड न्यूज मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह दिन बेहद शुभ रहेगा. फ्यूचर प्लान पर सही निर्णय ले सकेंगे. बस करना यह होगा कि आलस्य से दूरी बनानी होगी. कच्चे दूध या गंगाजल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से लाभ होगा.
3. कुंभ राशि
शनिदेव कुंभ राशि के स्वामी हैं और इसमें शिव को आराध्य देव माना जाता है. ऐसे में इस मकर संक्रांति पर कुंभ राशि के लिए शुभ परिणाम आ सकते हैं. रुके हुए काम पूरे होने वाले हैं. करियर और निजी जीवन में स्थिरता आने वाली है. शनिदेव की कृपा बरसेगी और जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.