
Pradosh Vrat Puja Vidhi: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत भगवान शिव की विशेष कृपा पाने वाला माना जाता है. हर महीने आने वाली त्रयोदशी तिथि को रखा जाने वाला यह व्रत शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से की गई पूजा महादेव को जल्दी प्रसन्न करती है और जिंदगी की कई उलझनें अपने आप सुलझने लगती हैं. खासतौर पर माघ माह का पहला प्रदोष व्रत बहुत शुभ माना जाता है. जो लोग लंबे समय से पैसों की दिक्कत, पारिवारिक तनाव या मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह व्रत उम्मीद की नई किरण बन सकता है. इस दिन शिवलिंग पर चार चीजें चढ़ाने से किस्मत बदल सकती है. जानिए माघ का पहला प्रदोष व्रत कब है और कौन सी चीजें शिवलिंग पर चढ़ाना शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Gemology: जीवन में चाहिए तरक्की और सफलता? ये 4 रत्न करेंगे मदद, पहले जान लीजिए सही नियम
माघ का पहला प्रदोष व्रत कब है?
वैदिक पंचांग के मुताबिक, माघ की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 15 जनवरी रात 8:16 बजे से शुरू हो गई है और 16 जनवरी रात 10:21 बजे तक रहेगी. इस वजह से माघ का पहला प्रदोष व्रत आज यानी 16 जनवरी, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा. वहीं, शाम 5:47 बजे से लेकर रात 8:29 बजे भगवान शिव की आराधना का सबसे शुभ समय रहेगा. इसी दौरान शिवलिंग का अभिषेक करना या पूजा-पाठ सबसे ज्यादा फल देने वाला माना जाता है.
प्रदोष व्रत क्यों खास होता है?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत भगवान शिव कृपा पाने और सभी पापों से मुक्ति के लिए बेहद पावरफुल व्रत होता है. इसमें प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के समय भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. पौराणिक कथा के अनुसार, इसी समय कैलाश पर्वत पर शिवजी नृत्य करते हैं और देवताओं उनकी स्तुति करते हैं. कहा जाता है कि प्रदोष व्रत करने सौभाग्य मजबूत होता है, रुके हुए काम आगे बढ़ते हैं, मानसिक शांति मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
प्रदोष व्रत पर शिवलिंग कौन सी 4 चीजें चढ़ाएं?
1. गेहूं और धतूरा
माघ के पहले प्रदोष पर शिवलिंग का गेहूं और धतूरे से अभिषेक करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और संतान से जुड़ी परेशानियों में राहत मिलती है.
2. कच्चे चावल
अगर पैसों की तंगी खत्म नहीं हो रही है, तो शिवलिंग पर कच्चे चावल जरूर अर्पित करें. मान्यता है कि इससे पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म होती है और इनकम के नए सोर्स सामने आते हैं.
3. तिल
माघ माह के पहले प्रदोष व्रत की पूजा के समय शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से पुराने पापों से मुक्ति मिलती है. यह उपाय जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और मन को हल्का करने में मदद करता है.
4. लाल चंदन
मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर लाल चंदन चढ़ाने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है. इससे समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और जो काम लंबे समय से अटके हुए हैं, उनमें तेजी आने लगती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.