
Astrology: कुंडली के दसवें भाव में केतु को शुभ माना जाता है. इस भाव में केतु के प्रभाव की बात करें, तो जातक को अपने जीवन में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है. उसमें आध्यात्मिकता भी देखने को मिलती है. जातक मजबूत व्यक्तित्व का स्वामी होता है. वैसे तो इनके भी विरोधी इनकी प्रशंसा करते हैं, लेकिन विरोधियों से दूर रहना ही इनके लिए अच्छा होता है. खास बात यह है कि इन्हें अपने जीवन में कई बेहतर अवसर भी मिलते हैं. हालांकि, इन्हें सावधान रहने की जरूरत होती है, क्योंकि कई बार इन्हें कार्यों में बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है. वैसे करियर के मामले में भी इस भाव में केतु शुभ माने जाते हैं और जातक को जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.
केतु के सकारात्मक प्रभाव
दसवें भाव में कुंडली के सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो जातक अच्छे स्वभाव और तेज बुद्धि वाला होता है. जातक को जीवन में काफी प्रसिद्धि मिलती है. केतु अगर कुंडली में सकारात्मक स्थिति में हों, तो जातक को जीवन में भाग्य का साथ मिलता है. ये मिलनसार स्वभाव वाले होते हैं.
केतु के नकारात्मक प्रभाव
केतु अगर नकारात्मक स्थिति में हों, तो सेहत पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. केतु के अशुभ रहने की स्थिति में जातक मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है. जातक के स्वभाव में अहं भी देखने को मिल सकता है. जीवन में कई तरह की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है. दसवें भाव में केतु का सेहत पर भी विपरित प्रभाव देखने को मिलता है. जातक वात रोग से पीड़ित हो सकता है।
वैवाहिक जीवन पर प्रभाव
केतु का वैवाहिक जीवन और रिश्तों पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलता है. मानसिक तनाव के कारण ये बाहरी रिश्तों में रुचि दिखाते हैं, जो परेशानी का कारण बन सकता है. पार्टनर के साथ ही परिवार के साथ भी रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं रहते. ऐसे में आपको सावधानी बरतने की जरूरत होगी. हालांकि आकर्षक व्यक्तित्व वाले इन जातकों का जीवनसाथी भी सुंदर और आकर्षक होता है.
करियर पर प्रभाव
केतु अगर अशुभ स्थिति में हों, तो जातक को करियर में परेशानी हो सकती है. इनकी प्रोफेशनल लाइफ भी तनावपूर्ण हो सकती है. इस कारण इन्हें कई तरह की परेशानी भी हो सकती है. वैसे जातक की चिकित्सा, आयुर्वेद, ज्योतिष और आध्यात्म आदि क्षेत्रों में रुचि देखने को मिलती है और इस क्षेत्र में इन्हें सफलता भी मिलती है. जातकों में अक्सर कार्य में बदलाव करने की प्रवृत्ति भी देखने को मिलती है, जो इनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)