
How Long to Wear Kalawa: हिंदू धर्म में कलावा का महत्व सदियों से रहा है. ये सिर्फ एक लाल या काला धागा नहीं है, बल्कि सुरक्षा, सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है. इसे बांधने और उतारने के कुछ नियम है. कई लोग कलावा कई महीने और सालों तक बांधे रहते हैं, जो गलत तरीका है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कलावा कितने समय (When to remove kalawa) तक बांधना चाहिए. इसी को लेकर डॉ. शिवम साधक जी महाराज ने अपने इंस्टाग्राम @shivamsadhak_ji पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कलावा (How long should kalawa be worn) को कितने दिनों तक हाथ में रखना और कब उतार देना चाहिए. साथ ही इसका महत्व (Kalawa spiritual significance) क्या है और ये क्यों जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें: किन लोगों को पहनना चाहिए लहसुनिया रत्न? किसके लिए होता है शुभ, जान लें फायदे-नुकसान और नियम
कलावा को लेकर गलतफहमियां
जानकारों के अनुसार, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि कलावा को लंबे समय तक बांधकर रखना चाहिए. कई लोग इसे सालों तक बदलते नहीं, लेकिन ये पूरी तरह गलत है. लंबे समय तक बांधने से कलावा सकारात्मक ऊर्जा खो देता है. इसके बजाय ये नकारात्मक ऊर्जा पैदा करने लगता है, इसलिए, एक समय बाद इसे उतार देना चाहिए.
कलावा कितने दिनों तक बांधना चाहिए?
डॉ. शिवम साधक जी का कहना है कि अधिकतर लोग कलावा को सालों तक बांधकर रखते हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है. कलावा सिर्फ 21 दिनों तक बांधकर रखना चाहिए, इसके बाद इसे उतार देना चाहिए. शिवम साधक जी के अनुसार, जब हम कलावा बांधते हैं, तो यह हमारी पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करता है, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता है और कलावा का रंग फीका पड़ने लगता है, तो इसकी ऊर्जा भी कम होने लगती है. 21 दिन के बाद कलावा उतारना जरूरी है, क्योंकि इस समय तक वह अपनी पूरी पॉजिटिव एनर्जी दे चुका होता है. अगर इसे ज्यादा समय तक बांधकर रखा जाए, तो यह सकारात्मक ऊर्जा के बजाय नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर सकता है, इसलिए 21 दिन के नियम का पालन करना हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.
कलावा उतारने के बाद क्या करें ?
शिवम साधक जी कहते हैं, हाथ से उतारने के बाद कलावा नदी में प्रवाहित करना चाहिए. इसके अलावा इसे जमीन में दबा सकते हैं या गमले की मिट्टी में दबाकर रख सकते हैं. इससे न सिर्फ कलावे की ऊर्जा को सही तरीके से समाप्त करती है, बल्कि आपके घर और जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखती है.
कलावा के क्या फायदे हैं (Benefits of Kalava)
1. कलावा सिर्फ एक रस्म नहीं है. यह हमारी जिंदगी में कई तरह के पॉजिटिव असर लाता है.
2. कलावा बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से बचाता है.
3. सही समय पर बांधने और उतारने पर यह हमारे अंदर पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाता है.
4. कलावा हमारी धार्मिक और आध्यात्मिक आस्था को मजबूत करता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.