Nazar Dosh Ke Upay: कई बार जब आप बीमार होते हैं, लंबे समय से आपका कोई काम रुक होता है या अचानक से तरक्की के बाद आपका बहुत बड़ा (remedies for nazar dosh) नुकसान हो जाता है या आपके हंसते-खेलते परिवार में निराशा (how to remove nazar from house) छा जाती है तो अक्सर लोग कहते हैं कि लगता है इन्हें किसी की नजर लग गई है. इससे बचने के लिए लोग घर के आगे नींबू- मिर्ची टांगने जैसे तरीकों को (how to remove nazar of a person) अपनाते हैं. यहां आप इविल आई कॉन्सेप्ट (evil eye concept) के बारे में जानेंगे जिसका देश के साथ-साथ विदेश में भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है.
Grahan 2023: अक्टूबर में लगने वाले सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण भारत से दिखेंगे या नहीं, जानिए यहां
क्या है नजर दोष | What Is Evil Eye Concept
- जब नजर लगने की बात आती है तो इविल आई कॉन्सेप्ट के बारे में आपने जरूर सुना होगा. भारत में इसे नजर दोष भी कहा जाता है.
- ये घर की के दरवाजों पर टांगा जाता है. कई लोग इसे ब्रेसलेट और लॉकेट बनाकर गले और हाथों में भी पहनते हैं.
- ये एक मानक होता है जो कई रंगों में आता है, जैसे साइंस के लिए लाल, इंटेलिजेंस के लिए नीला, सेहत के लिए फिरोजी, सफलता के लिए हल्का हरा, और ताकत के लिए काला.
कैसे करें प्रयोग | How To Use Nazar Dosh
- वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के दरवाजे पर नजर दोष को टांगा जाए तो घर की सुख समृद्धि पर लोगों की नजर का असर नहीं होता.
- नजर दोष बुरी नजर को सकारात्मक ऊर्जा में बदलने का काम करता है.
- आप ट्रेंडिंग नजर दोष वाले नेकलेस और ब्रेसलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. वो ना सिर्फ आपको बुरी नजर से बचाएगा बल्कि आपको मानसिक शांति भी देगा.
- गाड़ी और दफ्तर में भी नजर दोष अक्सर नजर दोष देखा जाता है लोग बुरी नजर से बचने के लिए इसका प्रयोग करते हैं.
(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)