• होम
  • ज्योतिष
  • कुंडली के छठे भाव में चंद्रमा का कैसा होता है प्रभाव, जानें कुछ खास बातें

कुंडली के छठे भाव में चंद्रमा का कैसा होता है प्रभाव, जानें कुछ खास बातें

छठे भाव में चंद्रमा का आपके वैवाहिक जीवन पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा. आपका जीवनसाथी आपके मुताबिक हो सकता है.

Edited by Updated : November 06, 2024 7:05 AM IST
कुंडली के छठे भाव में चंद्रमा का कैसा होता है प्रभाव, जानें कुछ खास बातें
चंद्रमा के प्रभाव से व्यक्ति दीर्घायु होगा.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: कुंडली के छठे भाव में चंद्रमा के ज्यादातर अच्छे परिणाम देखने को नहीं मिलते. इस भाव में चंद्रमा के कारण कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इस भाव से बीमारी, कानूनी मामलों आदि की जानकारी मिलती है. इसी तरह छठे भाव में चंद्रमा शेयर मार्केट, बैंकिंग के क्षेत्र, नौकरी आदि से भी जुड़ा होता है. चंद्रमा के प्रभाव (Moon Effects) से व्यक्ति को शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल मिल सकते हैं। इस भाव में चंद्रमा के प्रभाव से व्यक्ति दयालु हो सकता है. 

चंद्रमा के सकारात्मक प्रभाव

छठे भाव में चंद्रमा के प्रभाव से व्यक्ति काफी बुद्धिमान और जानकार होता है. ऐसे में ये जीवन में आने वाली हर बाधाओं का अच्छी तरह सामना करते हैं और उसका समाधान भी करते हैं. इनमें दूसरों की सहायता करने की भावना भी होती है. खास बात यह भी है कि ये कोई भी काम जल्द ही सीख जाते हैं. आपका संबंध किसी अमीर व्यक्ति के साथ हो सकता है. चंद्रमा के प्रभाव से व्यक्ति दीर्घायु होगा.

चंद्रमा के नकारात्मक प्रभाव

अगर चंद्रमा कमजोर हों तो व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर हो सकता है. उसे अनिद्रा, सर्दी-जुकाम आदि की भी समस्या हो सकती है. चंद्रमा चूंकि चंचल होते हैं, ऐसे में जातक पर भी इसका असर देखने को मिलता है. इस कारण व्यक्ति अक्सर अपने जॉब और कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करता रहता है. इन्हें अपनी नियमित दिनचर्या का पालन करने में भी परेशानी हो सकती है. चंद्रमा विपरीत ग्रह के साथ हों, तो स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है. खासकर रक्तचाप से जुड़ी समस्या देखने को मिल सकती है.

वैवाहिक जीवन पर प्रभाव

छठे भाव में चंद्रमा का आपके वैवाहिक जीवन पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा. आपका जीवनसाथी आपके मुताबिक हो सकता है. दोनों को यात्रा करना और नई जगहों पर जाना पसंद होगा. आपका लाइफ पार्टनर किसी समृद्ध परिवार से भी हो सकता है. आपकी संतान के लिए चंद्रमा अनुकूल परिणाम दे सकते हैं. संतान की काफी तरक्की भी होती है.

करियर पर प्रभाव

छठे भाव में चंद्रमा का करियर पर भी पूरा प्रभाव देखने को मिलता है. इस भाव में चंद्रमा नौकरी में बदलाव के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं. चंद्रमा के प्रभाव के कारण जातक एक जगह पर लंबे समय तक काम नहीं कर पाते. इसका असर दैनिक जीवन पर भी देखने को मिलता है. कई मामलों में आपको सही निर्णय लेने में भी परेशानी हो सकती है. ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)