Holi 2023: रंगों का त्योहार पूरे देश के साथ ही विदेशों में भी कई जगहों पर मनाया जाता है. रंग ग्रहों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. हर ग्रह और राशि का एक रंग होता है. ऐसे में अगर आप अपनी राशि (Zodiac Sign) के मुताबिक रंगों से होली खेलते हैं तो आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी. 8 मार्च 2023 को रंगों का त्यौहार होली मनाया जाएगा. इस दिन सभी एक-दूसरे को रंग लगाकर त्योहार मनाएंगे. हालांकि, इस दौरान उन्हें यह ध्यान नहीं होता कि किस रंग से होली खेलना उनके लिए अच्छा होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आप अपनी राशि के मुताबिक रंगों से होली खेलते हैं, तो ग्रह दोष से भी मुक्ति मिलती है. ऐसे में होली पर अपनी राशि के मुताबिक रंगों से होली खेलना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है. आइए जानते हैं आपकी राशि के मुताबिक कौन सा रंग (Colour) आपके लिए शुभ है.
राशि के मुताबिक होली के लिए शुभ रंग
मेष राशि
सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि की. मेष राशि के स्वामी मंगल हैं जबकि शनि मंगल के शत्रु माने गए हैं. ऐसे में मेष राशि वालों को काले और नीले रंग से परहेज करना चाहिए. इनके लिए लाल रंग से होली खेलना शुभ होता है. आपके लिए गुलाबी और पीले रंग भी अच्छे हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. ग्रह के मुताबिक वृषभ राशि वालों के लिए सफेद या चमकीले रंग से होली खेलना अच्छा होता है. आसमानी और नीले रंग का उपयोग भी आपके लिए अच्छा होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. ऐसे में मिथुन राशि वालों के लिए हरे रंग से होली खेलना शुभ होता है. इसके अलावा गुलाबी, पीला, नारंगी और आसमानी रंग से होली खेलना भी आपके लिए अच्छा रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा होते हैं. चंद्रमा (Moon) को जल का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आपको होली खेलने के दौरान पानी का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.
सिंह राशि
सूर्य देव सिंह राशि (Leo) के स्वामी हैं. सूर्य की प्रभाव वाली राशि के लोगों को लाल, गुलाबी या नारंगी रंग से होली खेलना अच्छा होता है. हरा और पीला रंग भी अच्छा है. आपके लिए काले और नीले रंग से दूर रहना ही अच्छा होता है.
कन्या राशि
कन्या राशि (Virgo) के स्वामी बुध माने जाते हैं. ऐसे में कन्या राशि वालों को हरे रंग से होली खेलनी चाहिए. हरा रंग उनके लिए शुभ होता है. इसके अलावा पीला, नारंगी और गुलाबी रंग भी इनके लिए शुभ होता है.
तुला राशि
तुला राशि के स्वामी शुक्र होते हैं. ऐसे में उनके लिए सफेद रंग शुभ माना जाता है. वैसे गुलाबी और सिल्वर रंग भी तुला राशि वालों के लिए अच्छा होता है. आप पीले रंग से परहेज कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल होते हैं. वृश्चिक राशि वालों के लिए लाल रंग (Red Colour) से होली खेलना शुभ होता है। इसके साथ ही गुलाबी रंग भी आपके लिए अच्छा होगा. नीला या काला रंग आपके लिए शुभ नहीं है.
धनु राशि
धनु राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. ऐसे में धनु राशि वाले लोगों के लिए पीले और केसरी रंग से होली खेलना फायदेमंद होता है. आपके लिए नारंगी रंग भी शुभ है. आपको काले रंग से होली खेलने से परहेज करना चाहिए.
मकर राशि
मकर राशि के स्वामी न्याय के देवता शनि हैं. अगर आपको शनि देव को खुश करना है तो आपके लिए काले और नीले रंग से होली खेलना शुभ होगा. काले रंग से आमतौर पर होली नहीं खेलनी चाहिए, इसलिए हरे और फिरोजी रंग का उपयोग किया जा सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी भी शनि होते हैं. ऐसे में आपके लिए भी काला और नीला रंग शुभ है. नीले रंग के अलावा फिरोजी और हरा रंग भी आपके लिए अच्छा है, लेकिन काले रंग का उपयोग कम ही करें.
मीन राशि
मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. शुभ फल की प्राप्ति और देव गुरु को प्रसन्न करने के लिए आपको पीले रंग से होली खेलनी चाहिए. नारंगी रंग से होली खेलना भी आपके लिए अच्छा रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)