• होम
  • ज्योतिष
  • मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिर्विद से जानें स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार और निजी जीवन का हाल

मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिर्विद से जानें स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार और निजी जीवन का हाल

How will the year 2026 be for Gemini: आइए ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से जानते हैं मिथुन राशि के लिए 2026 का संपूर्ण वार्षिक राशिफल.

Written by Updated : December 29, 2025 1:11 PM IST
मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिर्विद से जानें स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार और निजी जीवन का हाल
मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Gemini Horoscope 2026 Predictions: वर्ष 2026 मिथुन राशि के जातकों के लिए परिवर्तन, सीख और नए अवसरों का वर्ष माना जा रहा है. बुध ग्रह की प्रधानता वाली इस राशि के लिए यह साल मानसिक सक्रियता, संवाद कौशल और निर्णय क्षमता की परीक्षा ले सकता है. सही दिशा में किया गया प्रयास सफलता दिलाएगा, वहीं जल्दबाजी नुकसान भी पहुंचा सकती है. आइए ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से जानते हैं मिथुन राशि के लिए 2026 का संपूर्ण वार्षिक राशिफल.

वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिर्विद से जानें

कैसा रहेगा स्वास्थ्य? 

ज्योतिर्विद बताते हैं, 2026 में मिथुन राशि वालों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. वर्ष की शुरुआत सामान्य रहेगी, लेकिन मध्य भाग में तनाव, अनिद्रा, सिर दर्द, नसों और श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याएं उभर सकती हैं. योग, प्राणायाम, ध्यान और डिजिटल डिटॉक्स आपके लिए विशेष लाभकारी रहेंगे. खानपान में अनियमितता से बचना जरूरी होगा.

नौकरी और करियर का हाल

नौकरी पेशा मिथुन जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव वाला लेकिन संभावनाओं से भरा रहेगा. वर्ष के पहले भाग में कार्यस्थल पर बदलाव, स्थानांतरण या नई जिम्मेदारी के योग बन सकते हैं. आईटी, मीडिया, कम्युनिकेशन, शिक्षा, मार्केटिंग और लेखन से जुड़े लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद स्पष्ट रखें, तभी प्रगति सुनिश्चित होगी. वर्ष के उत्तरार्ध में स्थिरता और मान-सम्मान बढ़ेगा.

व्यापार और वित्त कैसा रहेगा?

ज्योतिर्विद के मुताबिक, व्यवसाय से जुड़े मिथुन राशि के जातकों के लिए 2026 विस्तार और नेटवर्किंग का वर्ष है. ऑनलाइन व्यापार, मीडिया, कंसल्टेंसी, ट्रैवल, एजेंसी और ब्रोकरेज से जुड़े कार्यों में लाभ के योग बनते हैं. हालांकि, साझेदारी में भ्रम या गलतफहमी से नुकसान हो सकता है, इसलिए हर समझौता लिखित रखें. निवेश सोच-समझकर करें.

प्रेम और निजी जीवन 

निजी जीवन में यह वर्ष संवाद और समझदारी की मांग करेगा. प्रेम संबंधों में आकर्षण रहेगा, लेकिन भावनात्मक स्थिरता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अविवाहित जातकों के लिए नए रिश्तों के योग बनते हैं, वहीं विवाहित लोगों को जीवनसाथी की भावनाओं को समझने की आवश्यकता होगी. समय न देने से रिश्तों में दूरी आ सकती है.

पारिवारिक जीवन

परिवार में सामान्यतः सहयोग का वातावरण रहेगा. भाई-बहनों से लाभ और सहयोग मिल सकता है. किसी पारिवारिक निर्णय में आपकी भूमिका अहम होगी. माता-पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक रहेगा, खासकर वर्ष के मध्य में.

उपाय 

गणेश जी को दूर्वा के रस से अभिषेक करें एवं गाय या गौवंश को चारा खिलाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)