Goddess Lakshmi: धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है. विशेष रूप से देवी लक्ष्मी की पूजा धन, धान्य और वैभव के लिए किया जाता है. हर व्यक्ति माता लक्ष्मी (Ma Lakshmi) को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहता है. देवी-देवताओं को फूल विशेष प्रिय होते हैं और पूजा में उनके प्रिय फूल चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. देवी लक्ष्मी को भी कई फूल अत्यंत प्रिय हैं. उन फूलों (Flowers) को माता लक्ष्मी को चढ़ाकर आप उन्हें जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं. ऐसे फूलों को आप अपनी बगिया में लगा सकते हैं जिससे वे हर दिन लक्ष्मी पूजा के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से फूल माता लक्ष्मी को विशेष प्रिय है जिन्हें हम अपने घर में लगा सकते हैं.
मां लक्ष्मी के प्रिय फूल | Favorite Flowers Of Goddess Lakshmi
अपराजिता
नीले रंग के छोटे-छोटे अपराजिता के फूल माता लक्ष्मी को बहुत पसंद होते हैं. अपराजिता का पौधा बेल के रूप में होता है और आसानी से घर में गमले में लगाया जा सकता है. एक बार पौधे के लग जाने पर ढेर सारे फूल लगेंगे और पूजा के लिए कभी फूलों की कमी नहीं रहेगी.
कमल
माता लक्ष्मी अपने हाथों में कमल (Lotus Flower) के फूल धारण करती हैं और उन्हें कमल के गुलाबी फूल अत्यंत प्रिय होते हैं. कमल का पौधा पानी में उगता है. इसे आप अपने घर में थोड़े बड़े आकार के टब में लगा सकते हैं.
पारिजात
छोटे-छोटे सफेद और बेहद अच्छी गंध वाले पारिजात के फूल चढ़ाने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. पारिजात का पौधा सालोंसाल फूल देते हैं.
लाल गुड़हल
लाल रंग के गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) भी माता लक्ष्मी को प्रिय हैं. इसका पौधा आसानी से घर में लगाया जा सकता है. एक बार पौधा लगा देने पर साल भर फूल देने वाले इस पौधे से आपको हर दिन पूजा के लिए फूल मिलते रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)