• होम
  • ज्योतिष
  • Moolank Career Prediction: आपकी बर्थ डेट बताएगी आप किस करियर में होंगे सबसे ज्यादा सफल, कहां कमाएंगे पैसा ही पैसा

Moolank Career Prediction: आपकी बर्थ डेट बताएगी आप किस करियर में होंगे सबसे ज्यादा सफल, कहां कमाएंगे पैसा ही पैसा

अगर आप करियर को लेकर कंफ्यूज हैं, तो अंक ज्योतिष आपकी मदद कर सकता है. आपकी बर्थ डेट यानी मूलांक से कौन-सा करियर आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है.

Written by Updated : December 26, 2025 6:03 PM IST
Moolank Career Prediction: आपकी बर्थ डेट बताएगी आप किस करियर में होंगे सबसे ज्यादा सफल, कहां कमाएंगे पैसा ही पैसा
अंक ज्योतिष 2026
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Numerology Career Prediction: क्या आप जानते हैं कि आपके लिए कौन-सा करियर बेस्ट रहेगा. पढ़ाई पूरी होने के बाद या जॉब बदलने के दौर में यह सवाल हर किसी के मन में जरूर होता है. अंक ज्योतिष (Numerology) मानता है कि आपकी जन्मतिथि सिर्फ तारीख नहीं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी और करियर की दिशा का संकेत होती है. हर अंक की अपनी एनर्जी, सोच और क्षमता होती है, जो आपके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डालती है. आइए जानते हैं, आपके बर्थ नंबर यानी मूलांक के अनुसार कौन-सा करियर आपके लिए सबसे जबरदस्त रहने वाला है, जहां आप खूब पैसा और नाम कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- इस दिन बुध-गुरु बनाएंगे प्रतियुति राजयोग: जनवरी से इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मूलांक 1 (1, 10, 19, 28)

मूलांक 1 वाले सूर्य से रूल होते हैं. ये लोग जन्म से ही लीडरशिप क्वालिटी लेकर आते हैं. ये फैसले लेने में तेज, आत्मविश्वासी और टीम को आगे बढ़ाने वाले होते हैं. इनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन सरकारी नौकरी, प्रशासनिक सेवाएं, मैनेजमेंट, बिजनेस लीडर और स्टार्टअप फाउंडर हैं. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी बात मानें और आप फैसले लें, तो यह करियर आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं.

मूलांक 2 (2, 11, 20, 29)

इनका स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. मूलांक 2 के लोग बेहद संवेदनशील, क्रिएटिव और केयरिंग नेचर के होते हैं. ये दूसरों की भावनाओं को जल्दी समझ लेते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार, इनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन हीलर, नर्स, काउंसलर, साइकोलॉजिस्ट, ज्योतिष या टैरो रीडर होता है. जहां भावनाओं और देखभाल की जरूरत हो, वहां मूलांक 2 वाले चमकते हैं.

मूलांक 3 (3, 12, 21, 30)

मूलांक 3 के लोग गुरु (बृहस्पति) से रूल होते हैं. ये लोग नॉलेज, पॉजिटिव सोच और मार्गदर्शन में माहिर होते हैं. आध्यात्मिक झुकाव इनकी खास पहचान है. इनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन में टीचिंग, मोटिवेशनल स्पीकर, मेंटर, कोच और आध्यात्मिक गुरु माना जाता है. अगर आपको सिखाना और रास्ता दिखाना पसंद है, तो यह करियर आपके लिए बना है.

मूलांक 4 (4, 13, 22, 31)

इनका स्वामी ग्रह राहु होता है, जो कलयुग का राजा माना जाता है. मूलांक 4 वाले लोग रिस्क लेने से नहीं डरते हैं. ये अलग सोच रखते हैं और भीड़ से अलग नजर आते हैं. इनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन एक्टिंग, मॉडलिंग, फिल्म, मीडिया इंडस्ट्री, डिजिटल क्रिएटर और स्टार्टअप सेक्टर होता है. अगर आप नाम और फेम चाहते हैं, अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं, तो ये करियर चुन सकते हैं.

मूलांक 5 (5, 14, 23)

इन लोगों का स्वामी ग्रह बुध होता है. इनकी सबसे बड़ी ताकत कम्युनिकेशन स्किल होती है. बातों से लोगों को प्रभावित करना इन्हें बखूबी आता है. ऐसे लोग एंकर, रेडियो जॉकी, कंटेंट क्रिएटर, काउंसलर और मार्केटिंग प्रोफेशनल बन सकते हैं. जहां बोलने और समझाने की जरूरत हो, वहां मूलांक 5 का दबदबा रहता है.

मूलांक 6 (6, 15, 24)

इनका स्वामी ग्रह शुक्र होता है. मूलांक 6 वाले लोग खूबसूरती, कला और क्रिएटिविटी से जुड़े होते हैं. ये ट्रेंड सेट करने में माहिर होते हैं. इनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन मेकअप आर्टिस्ट, फैशन डिजाइनर, मीडिया इन्फ्लुएंसर, कोरियोग्राफर और इंटीरियर डिजाइनर होता है. अगर आप भी इस मूलांक में आते हैं और आपको कला और ग्लैमर पसंद है, तो यह फील्ड आपके लिए शानदार हो सकती है.

मूलांक 7 (7, 16, 25)

ये लोग केतु ग्रह से रूल होते हैं. मूलांक 7 के लोग रहस्यमयी, रिसर्च-माइंडेड और आध्यात्मिक होते हैं. अकेले काम करना इन्हें पसंद होता है. इनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन रिसर्चर, डिटेक्टिव, साइंटिस्ट, ज्योतिष और स्पिरिचुअल हीलर बनना होता है. अंक ज्योतिष कहता है कि जहां गहराई से सोचने की जरूरत हो, वहां मूलांक 7 कमाल करता है.

मूलांक 8 (8, 17, 26)

मूलांक 8 के लोगों का स्वामी ग्रह शनि होता है. ये लोग मेहनती और धैर्यवान होते हैं. इन्हें सफलता देर से मिलती है, लेकिन स्थायी होती है. इनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन मेटल या स्टील इंडस्ट्री, फैक्ट्री ओनर, पेट्रोल पंप बिजनेस, रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग माना जाता है. अगर आप लंबे समय तक टिकने वाला करियर चाहते हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिए सही हो सकते हैं.

मूलांक 9 (9, 18, 27)

मंगल ग्रह से रूल होने वाले मूलांक 9 के लोग निडर, ऊर्जावान और साहसी होते हैं. ये चुनौतियों से डरते नहीं हैं. इनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन डिफेंस सर्विस, मार्शल आर्ट ट्रेनर, योगा ट्रेनर, स्पोर्ट्स, पुलिस या फायर सर्विस मानी जाती है. जहां हिम्मत और ताकत की जरूरत हो, वहां मूलांक 9 के लोग आगे रहते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.