
How will the year 2026 be for Aries: वर्ष 2026 मेष राशि के जातकों के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव और अवसर लेकर आ रहा है. ग्रहों की चाल के अनुसार, यह वर्ष संघर्ष और सफलता- दोनों का संतुलित परिणाम देगा. आत्मविश्वास, परिश्रम और सही निर्णय इस वर्ष की कुंजी साबित होंगे. वर्ष 2026 में गुरु का उच्च राशि में रहना और मंगल भी अपनी उच्च की राशि में गोचर करते हुए वर्ष के शुरुआत में ही शुभ परिणाम देंगे. आइए ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से जानते हैं मेष राशि के लिए 2026 का संपूर्ण वार्षिक राशिफल.
Numerology: इन तारीखों को जन्मे लोग होते हैं परफेक्ट पार्टनर, जीवन के हर मोड़ पर देते हैं साथ
कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
ज्योतिर्विद बताते हैं, 2026 में मेष राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजग रहने की आवश्यकता होगी. वर्ष की शुरुआत में ऊर्जा अच्छी रहेगी, लेकिन मध्य वर्ष में तनाव, ब्लड प्रेशर, सिर दर्द और पाचन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. नियमित योग, प्राणायाम और अनुशासित दिनचर्या से स्वास्थ्य संतुलित रहेगा. खेलकूद और वॉक लाभकारी सिद्ध होंगे.
कैसा रहेगा नौकरी और करियर का हाल?
नौकरीपेशा जातकों के लिए 2026 उन्नति का संकेत दे रहा है. वर्ष के पहले छह महीने मेहनत और धैर्य की परीक्षा लेंगे, लेकिन इसके बाद प्रमोशन, नई जिम्मेदारी या स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. सरकारी सेवा, प्रशासन, पुलिस, रक्षा और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय विशेष अनुकूल रहेगा. वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध मधुर रखें.
व्यापार और धन में होंगे क्या बदलाव?
व्यापारियों के लिए यह वर्ष विस्तार और निवेश का है, लेकिन सोच-समझकर कदम उठाना जरूरी होगा. साझेदारी में पारदर्शिता रखें, अन्यथा विवाद संभव है. वर्ष के उत्तरार्ध में नए कॉन्ट्रैक्ट, आय के नए स्रोत और आर्थिक मजबूती के योग बनते हैं. अनावश्यक खर्च और जोखिम भरे निवेश से बचें.
प्रेम और निजी जीवन कैसा रहेगा?
निजी जीवन में 2026 भावनात्मक उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है. प्रेम संबंधों में स्पष्ट संवाद आवश्यक रहेगा. अविवाहित जातकों के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं, वहीं विवाहित लोगों को परिवार और कार्य के बीच संतुलन बनाना होगा. जीवनसाथी का सहयोग अंततः आपके लिए संबल बनेगा.
कैसा रहेगा पारिवारिक जीवन?
परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता संभव है. हालांकि, वर्ष के अंत तक पारिवारिक वातावरण फिर से सौहार्दपूर्ण होगा. मांगलिक कार्य या शुभ आयोजन के योग भी बनते हैं.
उपाय
हनुमान मंदिर में बैठ कर रामचरितमानस के अयोध्याकाण्ड का पाठ जरूर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)