
Numerology: अंकशास्त्र के मुताबिक, हर इंसान का मूलांक उसके स्वभाव, सोच और रिश्ते निभाने के तरीके के बारे में बहुत कुछ बताता है. कहा जाता है कि कुछ मूलांक ऐसे भी होते हैं, जिनके जातक रिश्तों में बेहद वफादार, समझदार और दिल से जुड़कर साथ निभाने वाले होते हैं. ये ऐसे पार्टनर होते हैं जो जीवन के हर मोड़ पर आपका हाथ थामे रहते हैं. प्यार हो, तकरार हो या मुश्किल समय, इन मूलांकों के लोग कभी साथ नहीं छोड़ते. आइए जानते हैं कौन से मूलांक के लोग परफेक्ट लाइफ पार्टनर कहे जाते हैं और क्यों.
Numerology: किस्मत के बादशाह होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग, आसानी से मिल जाती है हर चीज
मूलांक 2
सबसे पहले बात करते हैं मूलांक 2 की. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 बनता है. यह मूलांक चंद्रमा से प्रभावित होता है और यही वजह है कि इन लोगों के स्वभाव में शांति, कोमलता और भावुकता भरी होती है. मूलांक 2 वाले लोग रिश्तों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. इन्हें अपने पार्टनर की खुशी में ही अपनी खुशी नजर आती है. ये बहुत केयरिंग होते हैं और किसी भी रिश्ते में संतुलन बनाए रखने में माहिर होते हैं. झगड़ा हो भी जाए तो ये पहले कदम बढ़ाकर रिश्ते को संभाल लेते हैं. इनका दिल साफ होता है और अपने साथी के लिए हमेशा सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं. इसलिए इन्हें बहुत अच्छा लाइफ पार्टनर माना जाता है.
मूलांक 5
अब आते हैं मूलांक 5 की. जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 होता है और यह बुध ग्रह का अंक है. बुध उन्हें तीव्र बुद्धि, तेज सोच और बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल देता है. रिश्तों में ये लोग बहुत रोमांटिक और बेहद केयरिंग साबित होते हैं. इन्हें अपने साथी को प्यार और सम्मान देना अच्छे से आता है. मूलांक 5 के लोग रिश्ते को कभी बोझ नहीं बनने देते, बल्कि हमेशा उसे फ्रेश और खुशहाल बनाए रखते हैं. इनमें मजाकिया अंदाज भी होता है, समझदारी भी और वही चुलबुलापन भी, जो हर रिश्ते को खूबसूरत बनाता है.
मूलांक 6
इसके बाद आते हैं मूलांक 6 के जातक. जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 बनता है और इसका स्वामी ग्रह है शुक्र, जिसे सौंदर्य, आकर्षण और प्रेम का कारक माना जाता है. यही कारण है कि मूलांक 6 वाले लोग स्वभाव से बेहद आकर्षक, भावुक और दिल से जुड़कर प्यार करने वाले होते हैं. इन्हें रिश्तों में सौंदर्य, सामंजस्य और स्थिरता बेहद पसंद होती है. ये अपने पार्टनर को न सिर्फ प्यार देते हैं बल्कि उन्हें सम्मान भी देते हैं. मूलांक 6 वाले लोग बेहद जिम्मेदार होते हैं और हर परिस्थिति में अपने साथी के साथ खड़े रहते हैं. इनमें रोमांस, समझदारी और संवेदनशीलता तीनों खूबियां होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)