• होम
  • ज्योतिष
  • Vastu Tips: कर्ज से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये 5 वास्तु उपाय, दूर होंगी आर्थिक समस्याएं

Vastu Tips: कर्ज से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये 5 वास्तु उपाय, दूर होंगी आर्थिक समस्याएं

Vastu Tips for Money: अगर आपके घर में भी पैसों की दिक्कतें बढ़ रही हैं और कर्ज चढ़ता जा रहा है, तो आसान वास्तु टिप्स अपनाकर इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

Written by Updated : January 06, 2026 9:28 PM IST
Vastu Tips: कर्ज से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये 5 वास्तु उपाय, दूर होंगी आर्थिक समस्याएं
वास्तु शास्त्र
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Vastu Tips for Money: क्या आपके घर पर पैसा नहीं टिक रहा और कर्ज बढ़ता ही जा रहा है. अगर हां, तो आपको एक बार वास्तु पर ध्यान जरूर देना चाहिए. वास्तु शास्त्र कहता है कि घर की दिशा और चीजों की सही जगह से पैसों की एनर्जी बढ़ती है और निगेटिव एनर्जी दूर होती है. अगर थोड़ी-सी समझदारी और आसान उपायअपनाएं, तो आपकी इनकम बढ़ सकती है, घर में पैसे तेजी से आने लगते हैं और कर्ज भी धीरे-धीरे कम हो सकता है. जानिए 5 ऐसे उपाय, जो आपकी इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या किचन में डस्टबिन रखनी चाहिए या नहीं? जानिए क्या है कूड़ेदान रखने की सही जगह और वास्तु नियम

1. घर का मेन डोर पैसा और खुशहाली का रास्ता

मुख्य दरवाजा सिर्फ घर का एंट्री पॉइंट नहीं है, बल्कि पैसा और खुशहाली का रास्ता भी यही से आता है. अगर द्वार गंदा या अव्यवस्थित हो, तो धन रुक सकता है. इसलिए रोज द्वार साफ करें, गंगाजल छिड़कें और स्वास्तिक या ओम का निशान बनाएं. लाल रंग की घंटी या तोरण लगाएं. बाहर नींबू-मिर्च टांगने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इससे पैसा घर में टिकता है और कर्ज कम होता है.

2. उत्तर दिशा में करें पैसों का इंतजाम

उत्तर दिशा को वास्तु में धन का क्षेत्र माना गया है. अगर यह अव्यवस्थित हो, तो पैसों का फ्लो रुकता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र उत्तर दिशा को साफ रखने की सलाह देता है. यहां तिजोरी या कुबेर यंत्र जरूर रखें. तिजोरी में कुछ नोट और लाल कपड़ा डालें. शुक्रवार को 'ॐ कुबेराय नमः' मंत्र का जाप करें. चाहें तो पानी का छोटा फव्वारा या एक्वेरियम भी रख सकते हैं. इससे घर में पैसा आने लगता है और कर्ज कम होता है.

3. दक्षिण-पश्चिम कोने से पाएं मजबूती

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा घर में स्थिरता और सुरक्षा लाती है. अगर यह कमजोर हो, तो कर्ज बढ़ता है और आर्थिक स्थिति अस्थिर रहती है. इस कोने में भारी फर्नीचर या लोहे की अलमारी रखें. लाल या पीला रंग इस्तेमाल करें. मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ें और हनुमान जी की तस्वीर रखें. इससे घर में स्थिरता आती है और कर्ज चुकाने में आसानी होती है.

4. किचन से बढ़ाएं धन की बरकत

रसोई को घर में दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. गंदगी या अव्यवस्था से पैसों का फ्लो रुक सकता है. इसलिए वास्तु शास्त्र कहता है कि किचन हमेशा साफ रखें, उसमें लाल रंग का इस्तेमाल करें. रोज घी का दीपक जलाएं और नमक से पोछा लगाएं. शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा करें. इससे धन बढ़ता है और खर्च कम होता है.

5. छोटे बदलाव से दूर करें निगेटिव एनर्जी

कभी-कभी छोटे बदलाव घर की निगेटिव एनर्जी खत्म कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर कमरे के कोने में समुद्री नमक की कटोरी रखें और हफ्ते में बदलें. मुख्य दरवाजे पर नींबू-मिर्च टांगें. शनिवार को नमक वाले पानी से पोछा लगाएं. इससे राहु-केतु दोष कम होते हैं और घर में पैसा टिकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.