
Eclipse 2026: 2026 का साल ग्रहणों के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान सूर्य और चंद्र ग्रहण न सिर्फ आकाश में बल्कि लोगों की जिंदगी में भी बड़े बदलाव के संकेत देंगे. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को बदलाव, अंत और नई शुरुआत से जोड़ा जाता है. साल 2026 में लगने वाले ग्रहण कई राशियों के लिए ऐसे मोड़ लेकर आ सकते हैं, जहां पुराने रिश्ते, आदतें और सोच पीछे छूट सकती है. इस दौरान कई लोगों को कड़वे सच का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यही अनुभव आगे चलकर उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाएगा. ग्रहण का असर अचानक फैसलों, रिश्तों में दूरी और करियर में बदलाव के रूप में दिख सकता है, इसलिए इस साल को आत्ममंथन और समझदारी के साथ आगे बढ़ने का समय माना जा रहा है. तो चलिए आपको भी बताते हैं साल 2026 में ग्रहण का प्रभाव किन राशियों पर कैसा रहेगा.
यह भी पढ़ें:- मंदिर में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए, प्रेमानंद महाराज ने बताया बनती हैं गरीबी का करण, तुरंत करें बाहर
2026 में ग्रहण क्यों माने जा रहे हैं अहम?
ज्योतिष के मुताबिक, 2026 में लगने वाले सूर्य और चंद्र ग्रहण कुछ खास राशियों पर एक साथ असर डालेंगे. ये ग्रहण सिंह और कुंभ के साथ कन्या और मीन जैसी विपरीत राशियों को जोड़ेंगे. इसका सीधा मतलब है कि यह समय खुद की जरूरतों और दूसरों की उम्मीदों के बीच संतुलन बनाने का होगा. कई लोगों को एहसास होगा कि वे दूसरों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं, लेकिन खुद को पीछे छोड़ चुके हैं. इस दौरान कुछ रिश्ते, आदतें या फैसले अपने आप जीवन से दूर हो सकते हैं. भले ही शुरुआत में यह बदलाव परेशान करने वाले लगें, लेकिन आगे चलकर यही बदलाव राहत, सुकून और नई शुरुआत का रास्ता खोलेंगे.
सिंह राशि वालों की बदलेगी पहचान
सिंह राशि के लिए अगस्त 2026 का सूर्य ग्रहण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ये ग्रहण व्यक्तित्व, करियर और सामाजिक छवि में बड़ा बदलाव ला सकता है. इस दौरान सिंह राशि वालों को खुद की सच्ची पहचान समझने का मौका मिलेगा. बाहरी दिखावे की परत हटेगी और अंदर से मजबूत बनने की प्रक्रिया शुरू होगी.
मीन और कन्या राशि पर भावनात्मक असर
मीन राशि के लिए 2026 भावनात्मक बोझ छोड़ने का साल बन सकता है. रिश्तों में सीमाएं तय करनी पड़ सकती हैं और कुछ पुराने संबंध खत्म हो सकते हैं. वहीं कन्या राशि वालों के लिए दिनचर्या, सेहत और कामकाज से जुड़ी आदतों में बड़ा बदलाव संभव है. मार्च का चंद्र ग्रहण इस दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है.
कुंभ राशि के लिए नया रास्ता
कुंभ राशि वालों के लिए फरवरी 2026 का ग्रहण सामाजिक दायरे और दोस्ती में बदलाव ला सकता है. कुछ पुराने ग्रुप या संपर्क छूट सकते हैं, लेकिन इसके बदले नए विचार और नए अवसर सामने आएंगे. यह साल लीडरशिप और नए काम की शुरुआत के लिए भी अनुकूल माना जा रहा है.
ग्रहण काल में क्या रखें ध्यान
ग्रहण के आसपास बड़े फैसले लेने से बचना बेहतर होता है. इस समय आराम, नींद और मानसिक शांति पर ध्यान देना जरूरी है. अगर कोई चीज इस दौर में जीवन से बाहर जा रही है तो उसे रोकने की बजाय सीख लेकर आगे बढ़ना ही सही रास्ता माना जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.