यह ख़बर 06 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जनता ने चाहा तो जरूर आऊंगा राजनीति में : रॉबर्ट वाड्रा

खास बातें

  • कांग्रेस के गढ़ रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार में पत्नी प्रियंका वाड्रा के सहयोग के लिए पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार को कहा कि यदि जनता ने चाहा तो वह भी राजनीति में कदम रखेंगे।
लखनऊ:

कांग्रेस के गढ़ रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार में पत्नी प्रियंका वाड्रा के सहयोग के लिए पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार को कहा कि यदि जनता ने चाहा तो वह भी राजनीति में कदम रखेंगे। गौरीगंज में वाड्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "यदि लोगों की इच्छा होगी तो मैं जरूर राजनीति में आऊंगा और चुनाव लड़ूंगा।"

उन्होंने कहा, "मैं रायबरेली और अमेठी में अपनी पत्नी के साथ राहुल गांधी का संदेश फैला रहा हूं। गांव-गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहा हूं कि कांग्रेस ही उत्तर प्रदेश का विकास कर सकती है।" प्रियंका के राजनीति में आने के सवाल के जवाब में वाड्रा ने कहा, "हर चीज का एक वक्त होता है। सबकुछ समय पर ही होगा। अभी राहुल गांधी का वक्त है। आगे प्रियंका का भी वक्त होगा।" राहुल गांधी के प्रधानंमत्री बनने के सवाल पर वाड्रा ने कहा कि इसका जवाब खुद राहुल देंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com