बीजेपी हरियाणा के मेवात में अपने खाता खोलने की कोशिश कर रही है. इसी कोशिश में उसने इस बार दो मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से एक हैं नसीम अहमद. बीजेपी ने उन्हें फिरोजपुर झिरका सीट से टिकट दिया है. बीजेपी ने नसीम को 2019 में भी टिकट दिया था. लेकिन कांग्रेस के मामन खान ने हरा दिया था. नसीम अहमद 2009 और 2014 के विधनसभा चुनाव में इस सीट से विधायक रह चुके हैं. नसीम अपना दोनों चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर जीते थे.नसीम अहमद नूंह जिले के बड़े राजनीतिक घराने चौधरी मरहूम शकरुल्लाह खान के परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
फिरोजपुर झिरका सीट पर बीजेपी खाता नहीं खोल सकी है. इस सीट पर पहली बार 1967 में विधानसभा चुनाव हुआ. सबसे पहले कांग्रेस उम्मीदवार दीन मोहम्मद यहां से विजेता बने थे.नामांकन पत्र के साथ जमा कराए गए हलफनामे के मुताबिक नसीम अहमद के पास एक लाख रुपए नगद हैं.उनके पास एक इनोवा क्रिस्टा कार है.उनके ऊपर पांच लाख रुपये का लोन है. नसीम ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बीए तक की पढ़ाई की है. हलफनामे के मुताबिक उनपर कोई मामला नहीं चल रहा है.