छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नेता ज्योत्सना महंत पार्टी के तेज़तर्रार कहे जाने वाले नेता डॉ चरणदास महंत की पत्नी हैं. साल 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इनकी अपनी पहचान बनने लगी. मोदी लहर के बीच छत्तीसगढ़ की जिन दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई थी, उनमें कोरबा सीट भी शामिल थी, और ज्योत्सना इसी सीट से सांसद हैं.
ज्योत्सना महंत का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में 18 नवंबर, 1953 को रामरूप सिंह के घर हुआ था. इनके दादाजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं. इनकी शिक्षा भोपाल विश्वविद्यालय से हुई है, जहां से उन्होंने बीएससी और फिर प्राणी शास्त्र में एमएससी किया है.
साल 1980 में ज्योत्सना का विवाह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता चरणदास महंत से हुआ था. चरणदास महंत अविभाजित मध्य प्रदेश के मंत्री रह चुके हैं, और फिलहाल छतीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष हैं. ज्योत्सना की राजनीति में एंट्री कुछ साल पहले ही हुई, लेकिन वह समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहीं. इनकी तीन बेटियां और एक बेटा है.
ज्योत्सना महंत का जन्म 18-Nov-1953 को मध्य प्रदेश में हुआ.
ज्योत्सना महंत के माता-पिता का नाम श्रीमती लीलावती सिंह और श्री रामरूप सिंह है.
एमएससी
कांग्रेस
विवाहित
डॉ चरणदास महंत
4 (3 पुत्रियां, 1 पुत्र)
कोरबा
₹15 करोड़