विज्ञापन

अनिल बलूनी

व्यक्तिगत विवरण
नाम
अनिल बलूनी
जन्मतिथि
02-Dec-1970
जन्म स्थान
पौड़ी गढ़वाल
उम्र
53 Years
लिंग
पुरुष
पार्टी
भारतीय जनता पार्टी
शैक्षिक योग्यता
बीकॉम (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
वैवाहिक स्थिति
विवाहित
जीवनसाथी का नाम
श्रीमती दीप्ति जोशी
जीवनसाथी का व्यवसाय
शासकीय सेवक
बच्‍चे
1 पुत्र, 1 पुत्री
पता
6 बी 35, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली
पिता का नाम
श्री पीतांबर दत्त
*Data source: ADR

विवरण

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण में देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand Lok Sabha Seats) की 5 लोकसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग हुई है. यहां की पौड़ी गढ़वाल सीट हमेशा चर्चा में रहती है, और यहां से BJP ने अनिल बलूनी (Anil Baluni) को टिकट दिया है. अनिल बलूनी ने हाल ही में कैंसर को मात दी है और अब चुनावी मैदान में उतरे हैं.

गढ़वाल संसदीय सीट का अपना इतिहास है. देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ से लेकर रामनगर के जंगलों और नैनीताल की तलहटी तक फैली यह गढ़वाल लोकसभा सीट करीब 330 किलोमीटर तक फैली है. BJP और कांग्रेस ने गढ़वाल सीट में ब्राह्मण प्रत्याशी ही उतारे हैं. BJP ने यहां से अनिल बलूनी को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर अपने सबसे काबिल नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को उतारा है.

आजादी के बाद देश में पहली बार 1952 में लोकसभा चुनाव हुए. इसके साथ ही गढ़वाल सीट अस्तित्व में आ गई थी. इस सीट पर साल 1952 से 1977 तक लगातार कांग्रेस का ही कब्जा रहा. इस लोकसभा क्षेत्र के तहत 14 विधानसभा सीटें आती हैं. ये 14 सीटें उत्तराखंड के पांच जिलों चमोली, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में फैली हुई हैं.
पौड़ी गढ़वाल ने उत्तराखंड को अब तक 5 मुख्यमंत्री दिए हैं. देश के बड़े पदों पर भी पौड़ी का दबदबा है. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत यहां से थे, जबकि नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल भी पौड़ी से ताल्लुक रखते हैं. वर्तमान CDS अनिल चौहान भी पौड़ी के रहने वाले हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को उतारा था. उन्होंने बड़ी जीत भी दर्ज की थी. लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर अनिल बलूनी को मैदान में उतारा है. बलूनी पर्दे के पीछे रहकर बीजेपी के लिए काम करने वाले नेताओं में एक हैं. जब से गढ़वाल में बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है, तकरीबन छोटे-बड़े कई कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

बलूनी के चुनाव प्रचार का तरीका भी अलग है. वह रोज सुबह नाश्ते के बाद घर से प्रचार के लिए निकल जाते हैं. रोजाना कम से कम 250 किलोमीटर कार से यात्रा करते हैं. इस बीच जगह-जगह रुककर लोगों से मिलते हैं. कार्यकर्ताओं से बात करते हैं. कुछ सभाएं भी करते हैं. कभी-कभी रोड शो भी होते हैं. रात खत्म होने से पहले वह सहयोगियों के साथ अगले दिन की प्लानिंग भी कर लेते हैं.

खबरें

FAQs

अनिल बलूनी का जन्म कब और कहां हुआ?

अनिल बलूनी का जन्म 02-Dec-1970 को पौड़ी गढ़वाल में हुआ.

अनिल बलूनी की शैक्षिक योगिता क्या है?

बीकॉम (दिल्ली यूनिवर्सिटी)

अनिल बलूनी मौजूदा समय में किस राजनैतिक दल से संबद्ध हैं?

भारतीय जनता पार्टी

अनिल बलूनी की वैवाहिक स्थिति क्या है?

विवाहित

अनिल बलूनी के जीवनसाथी का नाम क्या है?

श्रीमती दीप्ति जोशी

अनिल बलूनी की कितनी संतान हैं?

1 पुत्र, 1 पुत्री

अनिल बलूनी का पता क्या है?

6 बी 35, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली