राजस्थान के पुष्कर में तीन दिन तक चलने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समन्वय समिति की बैठक शुरू हो गई है. संघ से संबंधित क़रीब 35 संगठनों के सदस्य देश भर से इसमें हिस्सा ले रहे हैं. संघ की इस बैठक में सुरक्षा, आदिवासी कल्याण, विकास और रोज़गार जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है. दूसरे दिन बीजेपी के भी कई दिग्गज नेता और केन्द्रीय मंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे.