Bangladesh Unrest: सरहद से भारत में पनाह लेने को क्यों बेताब हैं बांग्लादेश के लोग | Ground Report

  • 22:25
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2024

Bangladesh Unrest: बांग्लादेश (Bangladesh) अब भारत का पड़ोसी भले हो, लेकिन कभी इसी देश का हिस्सा था. आज भी भाषा, संस्कृति और बिरादरी के ताने बाने से ये दोनों ऐसे जुड़े हैं कि अलग अलग करना आसान नहीं है. जब एक हिस्से पर मुसीबत आती है तो दूसरा हिस्सा भी कांप उठता है, जब एक तरफ़ चोट लगती है तो दूसरी ओर भी तकलीफ़ महसूस होती है. बांग्लादेश में हाल में शेख हसीना (Sheikh Hasina) की सरकार का तख्ता पलटा. हिंसा का दौर चला। सबसे बड़ी आफ़त वहां के हिंदुओं पर टूटी जो अपनी जान बचा कर भारत में पनाह लेने सरहद की ओर भागे। इन्हीं लोगों का हाल जानने बेचैन सरहद पर NDTV की टीम पहुंची.

संबंधित वीडियो