India China Disengagement: एलएसी पर भारत और चीन की सेनाएं आपसी सहमति से पीछे हट गई है । असम के तेजपुर में रक्षा मंत्री ने आज ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनो देशों के बीच और बात आगे बढ़ेगी लेकिन हमें इसके लिये थोड़ा इंतजार करना होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए तवांग जाने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण वो सीमा पर नहीं जा सके। उन्होंने असम के तेजपुर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तवांग इलाके में बने एक म्यूजियम का उद्घाटन और सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया।