Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत पर बवाल मच गया है. यहां अब तक 8 जंगली हाथियों की मौत हो चुकी है. उनकी मौत के बाद उनके साथियों का दूसरा झुंड भी यहां पहुंच गया है और काफी गुस्से में है. इस बीच टाइगर रिजर्व में यहां मृत हाथियों को दफनाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है. दूसरी ओर, बीमार हाथी का इलाज जारी है. वन महकमे का पूरा अमला, डॉक्टरों की टीम और जांच टीम मौके पर मौजूद है. हाथियों की मौत को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार ने एसआईटी गठित की है.