RSS Chief Mohan Bhagwat Speech: आरएसएस पूरे देश में विजय दशमी कार्यक्रम मना रहा है. इस दौरान नागपुर के संघ मुख्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन (Mohan Bhagwat On Kolkata Rape Case) में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर संग हुई घटना पर बंगाल सरकार को खूब सुनाया. उन्होंने कहा कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जो हुआ, वह शर्मिंदा करने वाला है. घटना होने ही नहीं देना चाहिए, इसके लिए हमें चौकन्ना रहना चाहिए. घटना होने के बाद भी जिस तरह से अपराधियों को संरक्षण देने की कोशिश हुई वो गलत थी.